31.4 C
Ratlām

पवित्र नर्मदा में क्रूज चलाने की सोच को उखाड़ फेंकेंगे : उमा भारती

उमा भारती का कहना है कि अवैध खनन पहले ही पवित्र नर्मदा को आधा निकल चूका है रही सही कसर क्रूज पूरी कर देगा

पवित्र नर्मदा में क्रूज चलाने की सोच को उखाड़ फेंकेंगे : उमा भारती
पवित्र नर्मदा में क्रूज चलाने की सोच को उखाड़ फेंकेंगे : उमा भारती 2

भोपाल: अक्सर मुखर रवैया रखने के लिए प्रसिद्ध पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने नर्मदा नदी में क्रूज चलाने की योजना पर कड़ी आपत्ति दर्ज करवाई है। उनका कहना है कि हमारी पवित्र नदी नर्मदा को आधा तो अवैध खनन ने निगल ही लिया है अब अब रही सही कसर क्या क्रूज चलाकर पूरी कर देंगे। यह कुविचार यदि कुछ अधिकारियों के दिमाग की उपज है तो इस सोच को ही हम जड़ से उखाड़ फेंकेंगे।

उल्लेखनीय है कि सरकार मेघनाद घाट से सरदार सरोवर तक नर्मदा में क्रूज चलाने की योजना बना रही है। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सोशल मिडिया पर अपना विरोध प्रकट करते हुए  उमा भारती ने ट्वीट करते हुए लिखा- आज मैंने एक समाचार पत्र में खबर पढी है कि गंगा जी की तरह ही नर्मदा जी में भी पर्यटकों के मनोरंजन के लिए क्रूज चलाने पर विचार हो रहा है।गंगा जी में सनातन काल से ही यातायात होता रहा है, किंतु नर्मदा मैया एक मात्र धारा हैं जिनकी परिक्रमा होती है, क्योंकि नर्मदा जी साक्षात शिव हैं जो कि धारा के रूप में बहते हैं.. नर्मदा जी में सिंचाई, गौपालन तथा परिक्रमा का सतोगुण पर्यटन संभव है।

उमा ने अपने अगले ट्वीट में लिखा- क्रूज चलाने की सोच को तो जड़ से उखाड़ फेंकेंगे क्योंकि नर्मदा जी सतोगुणी तरीके से भी बहुत रोजगार देती रही हैं तथा देती रहेंगी। आधा तो, अवैध खनन ने ही नर्मदा जी को निगल लिया अब और रही सही कसर क्या क्रूज से भी पूरी कर देंगे। यह विचार हमारा हो ही नहीं सकता, अगर यह कुविचार कुछ अधिकारियों के दिमाग में आया है तो इस सोच को ही हम जड़ से उखाड़ फेंकेंगे। आपको याद होगा कि दिग्विजय सिंह जी की सरकार के समय पर खजुराहो में भी हमने कैसीनो शुरू ही नहीं होने दिए थे।

आप को बता दे कि गंगा नदी में सफलता पूर्वक गंगा विलास क्रूज का संचालन करने के बाद अब केंद्र सरकार नर्मदा, महानदी, कावेरी और गोदावरी में क्रूज चलाने की योजना पर काम कर रही है, मिनिस्ट्री ऑफ पोर्ट्स, शिपिंग एंड वाटरवेज इसके लिए रिवर और सी क्रूज सेक्टर में काम करने वाले उद्योगपतियों से बातचीत कर ही है। यदि वे सहमत होते हैं तो इस साल के आखिर तक इन नदियों में क्रूज शुरू हो जाएगा।

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news