घटना के बाद व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकानें बंद कर ली और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई ।

मंदसौर/इंडियामिक्स आज दिन में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बालाजी मंदिर पर पत्थर फेंके गए । इसके बाद माहौल खराब हुआ और धीरे धीरे बाजार बंद होना शुरू हो गए और हिन्दू संघठनो द्वारा कार्यवाही की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू हो गए ।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और प्रदर्शन कर रहे लोगो को समझने की कोशिश में लग गए । इस मौके पर झूमा झटकी की घटनाएं भी देखने को मिली । घटना के बाद बाजार में सन्नाटा पसर गया और सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है । पुलिस ने पुजारी की शिकायत पर मारपीट और बलवा की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है ।
महाआरती का आयोजन हुआ
घटना के बाद लोग मंदिर परिसर के बाहर जमा होने लगे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए मंदिर में महाआरती की गई और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया । हिन्दू संघठनो का आरोप है कि जान भुझ कर पत्थरबाज़ी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है । यदि जल्द कार्यवाही नही की गई तो हिन्दू संगठन अपने अधिकारियों से चर्चा कर आगे की रणनीति बनाएगा ।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111



