
रतलाम/इंडियामिक्स शहर में लगातार चोरियों की घटना बढ़ती जा रही है । पुलिस की पेट्रोलिंग भी सवाल के घेरे में है । शहर के मालवा नगर में ऐसी ही एक घटना सामने आ रही है जिसमे एक रिटायर्ड शिक्षिका के घर मे चोरो ने लूट की नीयत से धावा बोला और लूट के साथ महिला की गला रेतकर हत्या कर दी ।
रतलाम के औद्योगिक थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मालवा नगर में एक रिटायर्ड शिक्षिका सरला धनेटवाल जो कि घर मे अकेली रह रही थी, कल रात उसके घर चोरो ने धावा बोल दिया । चोरो ने लूट की और फिर धारदार हथियार से महिला का गला रेत दिया । महिला की खून से सनी लाश घर के पिछले हिस्से में बने बाथरूम से मिली । महिला ने जो जेवर ( दो सोने की अंगूठी एक हार ) पहने थे वो भी शव पर नही पाए गए । महिला के मोबाइल के साथ घर से कुछ नगदी भी गायब बताई जा रही है । इससे ये माना जा सकता है कि वारदात लूट की नीयत से भी हो सकती है । और आशंका इस बात की भी है कि अपराधियों ने महिला और उसके घर की रेकी भी की हो । फिलहाल पुलिस द्वारा इसकी जांच की जा रही है । पुलिस द्वारा कहा गया है कि सभी संभावनों पर जांच की जाएगी । रतलाम एसपी अमित कुमार द्वारा इस वारदात की गुत्थी सुलझाने के लिए S.I.T ( एसआईटी ) का गठन किया गया है ।
सीनियर सिटीजन शहर में कितने सुरक्षित?
इस घटना ने एक बार फिर ये सवाल जीवंत कर दिए है कि शहर में ऐसे सीनियर सिटीजन जो कि अकेले रह रहे है उनकी सुरक्षा कितनी पुख्ता है या पुलिस के पास उनकी सुरक्षा को लेकर कोई ठोस उपाय है या नही । शहर में ऐसे कितने सीनियर सिटीजन है जो अकेले रह रहे है इसका डेटा पुलिस के पास होना चाहिए ताकि समय समय पर उनसे अपडेट लेकर उनके आसपास के क्षेत्रों में नियमित पेट्रोलिंग की जा सके । क्योकि ये वृद्ध अपनी आत्मरक्षा में असहाय होते है । इस कारण पुलिस का नैतिक कर्तव्य ओर बढ़ जाता है कि इनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए ।

