
इंडियामिक्स/रावटी रतलाम जिले के रावटी क्षेत्र से मामला सामने आया है जिसमे एक निजी स्कूल ( जैन पब्लिक स्कूल, रावटी ) संचालक ने एक पालक से बत्तमीजी की और धक्कामुक्की की । पालक जब अपने बच्चे की एसएलसी लेने स्कूल गया तो संचालक ने एसएलसी देने से इनकार कर दिया । और बत्तमीजी के हाथ हाथापाई और पीड़ित का मोबाइल गिरा दिया।
मामला रावटी के जैन पब्लिक स्कूल का है । पीड़ित पालक ने स्कूल संचालकों की शिकायत थाना प्रभारी से की । शिकायत में बताया गया कि ईश्वरलाल पिता मोहनलाल गुर्जर जब अपने भतीजे की एसएलसी लेने स्कूल गयान तो स्कूल की प्राचार्या और डायरेक्टर ने एसएलसी देने से साफ मना कर दिया और जब शिकायतकर्ता ने जोर दिया तो स्कूल संचालक ने बत्तमीजी शुरू कर दी और पालक के साथ धक्का मुक्की की जिसमे उसका मोबाइल जिससे वो सारी घटना कैमरे में कैद कर रहा था उसे गिरा दिया गया ।
प्राचार्या ने भी धमकाते हुए पालक से कहा कि उनके पति पुलिस कमिश्नर है, एक फ़ोन लगाउंगी तो वो यहां आ जाएंगे ।
पीड़ित ने शिकायत के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग भी पत्रकारों से साझा की है । मोहन यादव सरकार ने अभी तक शिक्षा माफियाओ पर लगाम नही लगाई है हर जगह निजी स्कूलों ने मोनोपोली और दादागिरी की हुई है । एडमिशन से लेकर एग्जाम तक इनके खुद के बने नियमो का पालन करने को पालकगण मजबुर है । क्योंकि इनके हाथ मे बच्चो का भविष्य है और एक तरह से ये निजी शिक्षण संस्थान सरकार के नियंत्रण से बाहर ही नज़र आते है ।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111



