सोशल मीडिया पर वायरल सॉन्ग रहे प्रतिभागियों की पहली पसंद

रतलाम/इंडियामिक्स बेहतरीन प्रस्तुतियां दिनभर के खराब मूड को भी तरोताज़ा कर देती है। ऐसी ही कुछ प्रस्तुतियों ने रविवार का दिन बना दिया। दरअसल मूड को तरोताज़ा करने वाली प्रस्तुतियां नई शुरुआत के बैनर तले आयोजित टैलेंट ऑफ रतलाम के कार्यक्रम मंच पर पेश की गई। नृत्य और गायन से नन्हें बच्चों से लेकर बड़े प्रतिभाशाली प्रतियोगियों ने ऐसा समां बांधा कि देखने वाले दर्शकों के घंटों ऐसे निकल गए मानों चंद मिनट हो। डीआरएम ऑफिस के सामने स्थित होटल में आयोजित कार्यक्रम में वादन, नृत्य और गायन की कुल 50 से अधिक प्रस्तुतियां हुई।

कई प्रस्तुतियों ने किया दिल खुश, खूब तारीफ बटौरी
पूरे कार्यक्रम में भव्यराज ने सत्यम शिवम सुंदरम गीत प्रतुत कर गायन में बेहतरीन प्रस्तुति दी। जावरा के भव्यराज नाबीना है याने आंखों से देख नहीं सकते, लेकिन ईश्वर ने इस बच्चे के गले में सरस्वती माता डालकर इसे टैलेंटेड बनाया है। भव्यराज की प्रस्तुति ने खूब वाह वाही बटौरी। इसके बाद गायन में ही ’दिल है के मानता नहीं’ गीत की प्रस्तुति ने भी वाह वाही बटौरी।
नृत्य में नन्हीं 6 वर्षीय मानवी ने मेरा सामी गीत, राही मालवीय ने बोली प्यारी लागे, 5 वर्षीय पूजा ने उई अम्मा और झुमका गिरा रे और पॉयजन डांस ग्रुप ने बेहतरीन प्रस्तुति पेश की। पॉयजन ग्रुप के नृत्य ने भी जमकर वाह वाही बटौरी। जजेस ने खड़े होकर तारीफ करते हुए तालियां बजाई और खास तौर पर इनके शिक्षक से फोन पर बात कर उनकी तारीफ की। 7 वर्षीय पहल ने भी बेहतरीन नृत्य कर खूब तारीफ बटौरी। सोशल मीडिया पर वायरल गीत उई अम्मा प्रतिभागियों की पहली पसंद बना।
वहीं वादन में केशव यादव ने भी तबले पर अच्छी प्रस्तुति दी थी। केशव भी नाबीना थे। उन्होंने तबले पर कायदा और ताल बजाई थी।
जजेस ने दी सलाह ताकि भविष्य में हो सके सुधार
नृत्य और गायन के कई प्रतिभागियों को जजेस की ओर से प्रतियों में सुधार करने के लिए सलाह भी गई जैसे नृत्य करने वालों में जोश, और फैसल एक्सप्रेशन रहना बहुत जरूरी है। वरना मार्क्स कटने के चांस बढ़ जाते है। साथ ही आउटफिट याने कि कपड़े ऐसे हो जो कंफर्टेबल हो। बेहतरीन प्रस्तुति देने वालों के शिक्षकों से बात कर उनकी भी तारीफ की गई। वहीं बेहतरीन गायकों को जजों ने पूरा सपोर्ट करने की बात कही।
टैलेंट ऑफ रतलाम के आयोजक हिम्मत जैथवार ने बताया कि डीआरएम ऑफिस के सामने स्थित होटल में इस टैलेंट शो से बेहतरीन प्रस्तुतियों को चुनकर कालिका माता परिसर में होने वाले टैलेंट ऑफ रतलाम के मुख्य कार्यक्रम में प्रस्तुति देने का मौका मिलेगा। इस कार्यक का उद्देश्य रतलाम के टैलेंट को इकट्ठा करना और टैलेंट को प्रस्तुति के जरिए जनता के सामने लाना है।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111




latent of ratlam