उज्जैन के तिलकेश्वर कॉलोनी में रहने वाले 70 वर्षीय वृद्ध ने फांसी लगा ली और मक्सी रोड में रहने वाली महिला ने जहर खा लिया

उज्जैन / इंडियामिक्स न्यूज़ अज्ञात कारणों के चलते गोपालपुरा मक्सी रोड में रहने वाली महिला ने जहर खा लिया और तिलकेश्वर कॉलोनी में रहने वाले 70 वर्षीय वृद्ध ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। सुनीता यादव पति स्व. राजेश यादव 45 वर्ष निवासी गोपालपुरा मक्सी रोड ने मंगलवार शाम अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया।
परिजन उन्हें जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें रैफर कर दिया। जिसके बाद निजी अस्पताल में रात 8 बजे सुनीता यादव ने दम तोड़ दिया। उनके पुत्र हिमांशु यादव ने बताया कि मां बीमार रहती थीं। घटना के समय वह घर पर नहीं था।
किन कारणों के चलते उन्होंने जहरीला पदार्थ खाया इसकी माधव नगर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। इधर तिलकेश्वर कॉलोनी में रहने वाले 70 वर्षीय वृद्ध फूलसिंह पिता गणपतसिंह ने अज्ञात कारणों के चलते घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पोते दिलीप और जितेन्द्र उन्हें मृत अवस्था में जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जीवाजीगंज पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111



