INDIAMIX
Voice of Democracy

हेलीकॉप्टर क्रेश : देश के पहले CDS जनरल बिपिन रावत नहीं रहें, पुष्टि हुई। हेलीकॉप्टर हादसे में हुई दुःखद मृत्यु

भारतीय एयर फाॅर्स ने अपने ट्विटर हेंडल से की पुष्टि

हेलीकॉप्टर क्रेश : देश के पहले CDS जनरल बिपिन रावत नहीं रहें, पुष्टि हुई। हेलीकॉप्टर हादसे में हुई दुःखद मृत्यु

देश / इंडियामिक्स तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार दोपहर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत को ले जा रहा सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका समेत 13 लोगों की मौत हो गई. जबकि हादसे में इकलौते सर्वाइवर रहे ग्रपु कैप्टन वरुण सिंह को वेलिंगटन के मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. सेना के इस हेलिकॉप्टर पर कुल 14 लोग सवार थे. हादसे के फौरन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दुर्घटना से जुड़ी जानकारी दी गई. वहीं, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को संसद  में हादसे को लेकर बयान जारी करेंगे.

रक्षा मंत्री ने जताया गहरा दुख, बोले- CDS बिपिन रावत का निधन देश के लिए एक अपूरणीय क्षति

दुखद हादसे पर रक्षा मंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘तमिलनाडु में आज एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सशस्त्र बलों के जवानों के आकस्मिक निधन से गहरा दुख हुआ. उनका असामयिक निधन हमारे सशस्त्र बलों और देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है.’ 

सीडीएस बिपिन रावत और अन्य लोग Mi-सीरीज के हेलिकॉप्टर पर सवार थे. यह हेलिकॉप्टर तमिलनाडु में कोयंबटूर और सुलूर के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुआ. सीडीएस बिपिन रावत कोयंबटूर के पास सुलूर में भारतीय वायु सेना के अड्डे से कुन्नूर के वेलिंगटन जा रहे थे.

हेलीकॉप्टर क्रेश : देश के पहले CDS जनरल बिपिन रावत नहीं रहें, पुष्टि हुई। हेलीकॉप्टर हादसे में हुई दुःखद मृत्यु

सुबह से क्या क्या हुआ पढ़िए निचे दिए गए लिंक से

Leave A Reply

Your email address will not be published.