यहां के नवयुवक दवाओं का नशे के रूप में इस्तेमाल कर रहे मुखबिर की सूचना पर रूकसार पति राजा बाबू को श्मशान घाट रीठी से दबोचा है

कटनी / इंडियामिक्स न्यूज़ रीठी थाना क्षेत्र मैं लंबे अरसे से नशीली दवाओं का अवैध कारोबार चल रहा है जिस पर पुलिस ने कार्यवाही की है । रीठी थाना प्रभारी रोहित यादव ने बताया कि यहां के नवयुवक दवाओं का नशे के रूप में इस्तेमाल कर रहे मुखबिर की सूचना पर रूकसार पति राजा बाबू को श्मशान घाट रीठी से दबोचा है।
तलाशी के दौरान 85 शीशीटफरेक्स कफ सिरप, 45 शीशी कॉडीफेम कफ सिरप जब्त की है। इन दवाओं मात्रा है। नशीली दवाओं की कीमत जा रहा है कि इन दवाओं में कोडीन तक नहीं पहुंच पाई। यह महिला डॉ. अवनीश कुमार, एफएस कफ सिरम व 10 शीशी ऑनरेक्स में कोडीन नारकोटिक्स की 28 ग्राम 21 हजार रुपये बताया गई है।
बताया की मात्रा अधिक होने के कारण चिकित्सक दवा के लिए नहीं दे रहे, जिसका नशेड़ी नशे उपयोग कर रहे हैं। महिला पर 8,21,22 एनडीपीएस एक्ट 5/13 मप्र ड्रग कंट्रोल अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक रोहित यादव सहित स्टॉफ की भूमिका रही।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111




Good coverage