24.4 C
Ratlām

नितीश ने तोड़ी चुप्पी : जब भी महागठबंधन सरकार में साथ आते हैं, रेड शुरू हो जाती हैं

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर समन को लेकर कहा कि जिसके साथ हुआ है वो तो जवाब दे ही रहें, हम क्या बोलेंगे? मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने कहा कि शुरू से लेकर अब तक कहीं पर कुछ होता है

नितीश ने तोड़ी चुप्पी : जब भी महागठबंधन सरकार में साथ आते हैं, रेड शुरू हो जाती हैं

पटना/इंडियामिक्स बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को लालू प्रसाद यादव के परिवार और आरजेडी नेताओं पर हुई रेड को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि रेड आज से हो रही, ये तो पांच साल से चल ही रही है. हम लोग (महागठबंधन) सरकार बनाते हैं कि रेड शुरू हो जाती है. अब क्या मामला है, इसमें क्या कहा जाए? जिनके यहां पर रेड हुई उन्होंने तो बताया ही है कि क्या है.

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर समन को लेकर कहा कि जिसके साथ हुआ है वो तो जवाब दे ही रहें, हम क्या बोलेंगे? मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने कहा कि शुरू से लेकर अब तक कहीं पर कुछ होता है उस पर हम कुछ नहीं बोलते हैं. साल 2017 में हुआ था तो भी हम कुछ नहीं बोले. उस वक्त  इन कारणों से आरजेडी और जेडीयू अलग हो गई थी. अब पांच साल बाद फिर से रेड हो रही क्योंकि हम लोग साथ आए हैं. इसमें क्या ही कहेंगे. कितने साल से रेड चल रही.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि साल 2017 में वहां बात हुई तो वहां के लोगों की बात मान ली और हम उनके ( BJP ) के साथ चले गए उनके साथ. फिर इधर आए हैं तो ये सब शुरू हो गया है. अब क्या कहा जाए इसमें, जो भी मामला है. समझ में नहीं आ रहा है. इसके अलावा भी नीतीश कुमार ने कई मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी.

शुक्रवार को लालू परिवार पर रेड को लेकर उन्होंने कोई बयान नहीं दिया था. चुप्पी साधकर निकल गए थे. शनिवार को उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि जब भी बिहार में महागठबंधन सरकार बनती है, ये सब होने लगता है. बता दें कि शुक्रवार को लालू यादव के परिवार के सदस्य और आरजेडी नेताओं के यहां सुबह से लेकर शाम और देर रात तक रेड हुई. शनिवार को तेजस्वी यादव को सीबीआई द्वारा समन जारी किया गया है.

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news