17.3 C
Ratlām

IMA की आपत्ति के बाद अब महाराष्ट्र में पतंजलि की दवा कोरोनिल बैन

बाबा रामदेव की आयुर्वेदिक दवा कंपनी पतंजलि द्वारा निर्मित दवा “कोरोनिल” की बिक्री पर महाराष्ट्र सरकार ने पाबन्दी लगा दी हैं. उल्लेखनीय है की इस दवा के उद्घाटन कार्यक्रम में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मौजूद थें.

Ima की आपत्ति के बाद अब महाराष्ट्र में पतंजलि की दवा कोरोनिल बैन
IMA की आपत्ति के बाद अब महाराष्ट्र में पतंजलि की दवा कोरोनिल बैन 2

नईदिल्ली (IMN) : महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने मंगलवार को राज्य में कोरोनिल औषधि की बिक्री पर पाबंदी लगा दी। गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बाबा रामदेव की पतंजलि कंपनी द्वारा निर्मित कोरोनिल औषधि की बिक्री पर रोक लगाते हुए कहा है कि यह राज्य के नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए हितकर नहीं है। 


अनिल देशमुख ने पत्रकारों को बताया कि पतंजलि कंपनी की ओर से निर्मित कोरोनिल औषधि को विज्ञापनों में कोरोना वायरस रोधी बताया जा रहा है। लेकिन कोरोनिल औषधि के बारे में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने कई सवाल खड़े किए हैं।कोरोनिल को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर से भी कोई प्रमाण पत्र नहीं मिला है। 


आगे उन्होंने कहा कि इन्हीं वजहों से कोरोनिल का बाजार में बिकना आम नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए हितकर नहीं है। इसलिए राज्य सरकार ने कोरोनिल की बिक्री पर महाराष्ट्र में पाबंदी लगा दी है।  (हि.स.)

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news