राजस्थान में जयपुर के विभिन्न न्यायालयों के 100 से अधिवक्ता शनिवार को कांग्रेस में शामिल हो गये।

जयपुर : राजस्थान में जयपुर के विभिन्न न्यायालयों के 100 से अधिवक्ता शनिवार को कांग्रेस में शामिल हो गये। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले अधिवक्ताओं का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर राजस्थान विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने कहा कि अधिवक्ताओं का सुनहरा इतिहास रहा है और भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अधिवक्ताओं ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
उन्होंने कहा कि देश के संसदीय इतिहास में अधिवक्ताओं का बड़ा योगदान रहा है तथा राजनीति में अधिवक्ता अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि आज खुशी की बात है कि कांग्रेस की विचारधारा से प्रभावित होकर अनेक अधिवक्ता भाजपा की सदस्यता छोडक़र कांग्रेस में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि 100 से अधिक युवा अधिवक्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। (भाषा)
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111



