INDIAMIX
Voice of Democracy

जयपुर : जयपुर सिटी सिंधी कैंप बस अड्डे पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म

प्रसव के बाद एंबुलेंस की सहायता से पहुंचाया जनाना हॉस्पिटल जच्चा व बच्चा सुरक्षित पहुंचे अस्पताल ड्यूटी ऑफिसर कैलाश यादव पहुंचे मौके

जयपुर : जयपुर सिटी सिंधी कैंप बस अड्डे पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म

जयपुर / इंडियामिक्स न्यूज़ जयपुर सिंधी कैंप बस स्टैंड पर यात्री महिला ने दीया एक बच्चे को जन्म प्रसव कड़ाके चलते प्लेटफार्म नंबर एक पर ही दिया बच्चे को जन्म सिंधी कैंप बस अड्डे के महिला कर्मचारियों ने करवाया प्रसव सिंधी कैंप बस अड्डे के स्टाफ ने निभाई इंसानियत का धर्म प्रसव के बाद महिला को ₹30000 इकट्ठा कर दी आर्थिक सहायता

प्रसव के बाद एंबुलेंस की सहायता से पहुंचाया जनाना हॉस्पिटल जच्चा व बच्चा सुरक्षित पहुंचे अस्पताल ड्यूटी ऑफिसर कैलाश यादव पहुंचे मौके पर कैलाश यादव ने और समस्त सिंधी कैंप स्टॉप ने दीया इंसानियत का पाठ जिससे भविष्य में अगर प्रेग्नेंट स्त्री सिंधी कैंप बस स्टैंड पर आती है तो उसकी मदद की जाएगी यही इंसानियत की मिसाल दी

Leave A Reply

Your email address will not be published.