INDIAMIX
Voice of Democracy

भीलवाडा : भीलवाड़ा जिले में नगर निकाय के जैसे संकेत वैसे नतीजे

भाजपा – भीलवाड़ा, आसींद, शाहपुरा, माण्डलगढ़, जहाजपुर मे चेयरमैन काबिल ; काग्रेंस- गंगापुर, गुलाबपुरा का चेयरमैन बना

भीलवाडा : भीलवाड़ा जिले में नगर निकाय के जैसे संकेत वैसे नतीजे

भीलवाड़ा IMN : आज सुबह मैने भीलवाड़ा जिले की सात नगरनिकाय मे चेयरमैन पद चुनाव में विजय के जो साफ संकेत दिये, नतीजे प्रभु कृपा, पार्षद मतदाताओं ने नतीजे वैसे ही ला दिये। भीलवाड़ा नगर परिषद में भाजपा सभापति उम्मीदवार राकेश पाठक ने काग्रेंस प्रत्याशी पूर्व सभापति ओम नारायणीवाल को भारी 20 मतो से पराजित कर दिया।पाठक को भाजपा के 31पार्षदों ओर 14 निर्दलीय पार्षदों सहित कूल 45 वोट मिले।काग्रेंस के नारयणीवाल को काग्रेंस के 22एवम 3 निर्दलीय पार्षदों के 25 मत मिले।
ऐसी ही बडी जीत भाजपा को शाहपुरा नगरपालिका अध्यक्ष पद चुनाव में मिली।भाजपा चेयरमैन रघुनंदन सोनी को 21 भाजपा,3 निर्दलीय पार्षद के वोट से 24मिले तथा काग्रेंस के मुबारिक हुसैन को 8काग्रेंस 3 निर्दलीयो के मत ही मिलने से 13 वोट से पराजय हासिल हुई।

गुलाबपुरा नगरपालिका मे काग्रेंस उम्मीदवार सुमित कालिया ने भाजपा निवृतमान चेयरमैन धनराज गुर्जर को 2 वोट से हरा दिया।कालिया को 18ओर गुर्जर को 16 पार्षदों के मत मिले। आसींद नगर पालिका अध्यक्ष पद चुनाव में भाजपा के देवी लाल साहू ने 14मत प्राप्त कर 3 वोट से काग्रेंस उम्मीदवार पर जीत हासिल की।माण्डलगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष पद चुनाव में भाजपा ने जीत की हेट्रिक लगाते हुये काग्रेंस उम्मीदवार अरुण व्यास को 6पार्षद मतो से पराजित कर दिया।भाजपा चेयर उम्मीदवार संजय डांगी ने 14 ओर काग्रेंस उम्मीदवार व्यास को 8 वोट मिले।

काग्रेंस राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर के विधानसभा क्षेत्र जहाजपुर नगरपालिका अध्यक्ष पद चुनाव में एक भाजपा पार्षद मे सेधमारी के बाद भी विजय प्राप्त नहीं हो सकी। भाजपा पार्षद निर्वाचन से पालाबदल कर काग्रेंस समर्थित निर्दलीय चेयरमैन उम्मीदवार बने विष्णु सोनी को भाजपा उम्मीदवार नरेश मीणा ने 3 मतो से पराजित कर दिया।

सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र की गंगापुर नगर पालिका अध्यक्ष पद का चुनाव काग्रेंस भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया था।उसमे काग्रेंस ने एक भाजपा पार्षद दिनेश तैली को भाजपा खेमे से हाईजेक कर निर्दलीय चेयरमैन उम्मीदवार बना अपने 12 काग्रेंस पार्षदों के मत से चेयरमैन पद पर काबिज कर दिया।भाजपा उम्मीदवार देवी लाल माली को 12 ओर काग्रेंस समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार दिनेश तैली को 13 वोट मिलने से एक वोट से जीत हासिल हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.