कुल्हाड़ी से किया किया पूरे परिवार पर हमला जिसमे पत्नी की हुई मौत

कटनी / इंडियामिक्स न्यूज़ जिले के कैमोर थाने के अंतर्गत इंद्रा नगर की घटना जिसमे संजू बर्मन ने पुराने विवाद के चलते अपने पड़ोसी के परिवार के तीन लोग पर किया कुल्हाड़ी से हमला जिससे रजनी बाई बर्मन की मौके पर ही मौत हो गई।
पति और बेटी को जिला अस्पताल कटनी मे भर्ती कराया गया जिनका इलाज जारी हैं ।
सुनील बर्मन ने बताया की संजू बर्मन के ऊपर दो साल से कटनी मे केस चल रहा हैं उसी केस को वापिस लेने के चक्कर मे संजू बर्मन ने सुनील और उसके परिवार को दो साल से धमकाता आ रहा हैं।
जिसके चलते वह का रात 12 बजे सुनील के पूरे परिवार पर हमला कर दिया जिसमे सुनील की पत्नी रजनी की मौत हो गई सुनील और उनकी बच्ची जिला अस्पताल में भर्ती हैं।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111



