जहाज महल की घटना, सेल्फी लेते समय पेर फिसला, बालिका गम्भीर रूप से हुई घायल , पुलिस ने किया मर्ग कायम

धार/मांडव IMMN, शहर से 30 किलोमीटर दूर प्रदेढ़ के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मांडू में आज दर्दनाक हादसा घटित हो गया।
आज धार जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मांडू में आज सेंट एना क्रिस्चियन स्कूल का एक टूर भृमण पर आया था। टूर में शामिल बोरगांव जिला खंडवा की 12 वर्षीय छात्रा महिमा पिता गजानंद पटेल भी शामिल थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार छात्रा द्वारा जहाज महल में सेल्फी लेने के दौरान पैर फिसलने से वह लगभग 40 फीट नीचे जाकर गिर गयी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी।
लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला गया और मांडव आरोग्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के पश्चात गंभीर अवस्था में डॉक्टरों ने उसे धार चिकित्सालय के लिए रेफर किया किंतु यहां से भी निजी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने इंदौर के लिए उसे उपचार हेतु भेजा। उक्त मामले में मांडव पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111



