रतलाम मेडिकल कॉलेज ने आज कोरोना मेडिकल बुलेटिन में 2 और संक्रमित की पुष्टि की । एक 28 वर्षीय युवक ओर एक 4 वर्षीय बालक है दोनों पहले से ही कोरानटाईन है ।

रतलाम इंडियामिक्स न्यूज़ GMC रतलाम से प्राप्त जानकारी अनुसार 1 पुरुष उम्र 28 वर्ष और उसी परिवार का एक बालक 4 वर्ष, की covid सैंपल रिपोर्ट positive आई है , जो कि पूर्व में बनाए गए कंटेंटमेंट जोन नयापुरा रतलाम में पॉजिटिव आई 23 वर्षीय महिला रोगी के परिवार के सदस्य हैंl
दोनों पॉजिटिव रोगी पहले से ही मेडिकल कॉलेज के क्वॉरेंटाइन वार्ड में है जिन्हें आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया हैl
रोगियों का स्वास्थ्य स्थिर है l इनके अन्य परिवार के सदस्यों एवं संपर्क में आए हुए लोगों को पूर्व से भी क्वारंटाइन किया गया है आगामी कांटेक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है ।
आज दिनांक तक कुल पॉजिटिव – 53
एक्टिव पोसिटिव – 18
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111



