28.7 C
Ratlām

ट्रेन व स्टेशन पर बिना मास्क पहने दिखे तो लगेगा 500 रुपये तक जुर्माना

रेल मंत्रालय ने सभी जोनों के जनरल मैनेजरों  को जारी आदेश में यात्रियों को रेलवे स्टेशनों में प्रवेश के दौरान और ट्रेन में यात्रा के समय फेस मास्क को अनिवार्य कर दिया है।

ट्रेन व स्टेशन पर बिना मास्क पहने दिखे तो लगेगा 500 रुपये तक जुर्माना
ट्रेन व स्टेशन पर बिना मास्क पहने दिखे तो लगेगा 500 रुपये तक जुर्माना 2

नई दिल्ली : रेलगाड़ियों और स्टेशन परिसरों में बिना मास्क के पाए जाने पर लोगों को 500 रुपये तक का जुर्माना देना होगा। देश में कोरोना महामारी के फैलते संक्रमण को देखते हुए शनिवार को भारतीय रेलवे ने यह निर्णय लिया। मास्क का इस्तेमाल नहीं करने को रेलवे अधिनियम के तहत अपराध माना गया है।  


रेल मंत्रालय ने सभी जोनों के जनरल मैनेजरों  को जारी आदेश में यात्रियों को रेलवे स्टेशनों में प्रवेश के दौरान और ट्रेन में यात्रा के समय फेस मास्क को अनिवार्य कर दिया है। अब रेलवे परिसर में मास्क नहीं पहनना रेलवे एक्ट के तहत दंडनीय अपराध है। इतना ही नहीं, बल्कि रेलवे ने साफ-सफाई का ध्यान रखते हुए यात्रियों या अन्य स्टॉफ द्वारा थूकने पर भी प्रतिबंध लगाया हुआ है।  


रेल मंत्रालय ने प्रतिबंधों को न मानने वाले लोगों पर 500 रुपये जुर्माना लगाने का फैसला किया है। रेलवे ने यह आदेश अलगे छह महीने के लिए जारी किया है। 

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news