INDIAMIX
Voice of Democracy

थिएटर में रिलीज की जाएगी अक्षय की Bell Bottom, सामने आई रिलीज डेट

अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम (Bell Bottom) की रिलीज डेट को लेकर संशय बना हुआ था जो अब दूर हो चुका है. फिल्म के प्रोड्यूसर जैकी भगनानी ने ये खुशखबरी फैन्स संग साझा की है. ये मूवी उन कुछ चुनिंदा फिल्मों में से एक रही है जिसकी शूटिंग कोरोना काल में की गई.

थिएटर में रिलीज की जाएगी अक्षय की Bell Bottom, सामने आई रिलीज डेट

IMN : अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम (Bell Bottom) की रिलीज डेट को लेकर संशय बना हुआ था जो अब दूर हो चुका है. फिल्म के प्रोड्यूसर जैकी भगनानी ने ये खुशखबरी फैन्स संग साझा की है. ये मूवी उन कुछ चुनिंदा फिल्मों में से एक रही है जिसकी शूटिंग कोरोना काल में की गई.

थिएटर में रिलीज की जाएगी अक्षय की Bell Bottom, सामने आई रिलीज डेट

अक्षय कुमार की ये फिल्म साल 2021 की बड़ी फिल्मों में शुमार है और फैन्स एक लंबे वक्त से इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म को थिएटर में रिलीज करने की तैयारी है. जैकी भगनानी ने ट्विटर पर ये जानकारी साझा करते हुए कहा कि- अपने कलेंडर में मार्क कर लीजिए. ”28 मई, 2021 को फिल्म आप के नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.” पोस्ट के साथ जैकी ने फिल्म से अक्षय कुमार का एक लुक भी शेयर किया जिसमें वे एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. तस्वीर में अक्षय कुमार हाथ में एक बैग लिए हैं और भाग रहे हैं. बता दें कि साल 2020 के अगस्त महीने में इस फिल्म की शूटिंग के लिए कास्ट और क्रू यूके गई हुई थी. उस समय दुनियाभर में कोरोना का प्रकोप फैला था.

फिल्म में अक्षय कुमार एक रॉ एजेंट के रोल में नजर आएंगे और फिल्म में काफी सारे एक्शन सीक्वेंस दिखाए जाने की संभावना है. उनके अपोजिट फिल्म में वाणी कपूर नजर आएंगी. इन दोनों के अलावा फिल्म में लारा दत्ता, हुमा कुरैशी और आदिल हुसैन अहम रोल में नजर आएंगे. प्लेन हाइजैक की दास्तां बयां करती इस फिल्म में लारा दत्ता फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में होंगी. फिल्म का निर्देशन रंजीत एम तिवारी कर रहे हैं. कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में फिल्म के बारे में बातचीत के दौरान अक्षय कुमार ने कहा था कि- ”ये टीमवर्क है और मैं पूरी टीम के लिए काफी खुश हूं. न्यू नॉर्मल ने हमें काम करने के एक भिन्न स्वरूप में लाकर खड़ा कर दिया है जिसकी कल्पना भी हमनें नहीं की थी.”

Leave A Reply

Your email address will not be published.