18.6 C
Ratlām

बाइक सैनेटाइज करते वक़्त लगी आग, सोशलमीडिया पर वीडियो वायरल

संडे की शाम को गुजरात से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। एक शख्‍स अपनी बाइक को सैनेटाइजर से साफ कर रहा था तभी अचानक बाइक ने आग पकड़ ली।

बाइक सैनेटाइज करते वक़्त लगी आग, सोशलमीडिया पर वीडियो वायरल

अहमदाबाद इंडियामिक्स न्यूज़ संडे की शाम को गुजरात से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। एक शख्‍स अपनी बाइक को सैनेटाइजर से साफ कर रहा था तभी अचानक बाइक ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते बाइक जल उठी। यह सब इतनी जल्‍दी हुआ कि युवक को समझने का मौका ही नहीं मिला। वहां से हट जाने पर उसकी जान तो बच गई लेकिन वह सकते में है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। असल में जिस सैनेटाइजर को हम दिन रात अपने घर में यूज करते हैं, वह वास्‍तव में ज्‍वलनशील और घातक है। इस घटना से यह साबित हो गया है।

कोरोना की महामारी काल लॉकडाउन के समय अहमदाबाद में रविववार को एक अजीबो गरीब घटना हुई है। जिसमें सेनेटाइज करते समय बाइक धू-धू कर जल उठी, हालाकि चालक बाइक छोड़कर अलग हटने के कारण उसकी जान बच गयी है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

घटना अहमदाबाद के अरविंद मिल की है। शहर के नरोड़ा रोड पर स्थित अरविंद मिल में लॉकडाउन में छूट देने से काम काम शुरु हो गया है। यहां सरकार की गाइ लाइन के तहत ही लोगों की मिल में प्रवेश दिया जाता है। अरविंद मिल में प्रवेश करते समय लोगों के वाहन सेनेटाइज किये जाते है। शनिवार दोपहर को अरविंद मिल का कर्मचारी अपनी बाइक लेकर मिल परिसर में दाखिल होता है। नियम के मुताबिक सिक्युरिटी गार्ड उसकी बाइक सेनेटाइज करने लगता था है। इसी दौरान अचानक बाइक में आग लग गई। आग लगने से चालक बाइक अलग हट गया । जिसके उसकी जान बच गयी।

अरविंद मिल के सिक्युरिटी गार्ड ने बताया कि सेनेटाइज करते समय बाइक चालू थी। इसी वजह से आग लग गई। आग लगने से कोई जान हानि नहीं हुई है। तुरंत ही आग पर काबू पा लिया गया। सिक्युरिटी गार्ड के मुताबिक सेनेटाइज में रहे अल्कोहलिक पदार्थ से आग लगने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए चालू इंजन के साथ इसे सेनेटाइज नहीं करना चाहिए।। बाइक या वाहन का इंजन बंद करने के कुछ देर बाद ही सेनेटाइज किया जाना चाहिए।

SourceNaiduniya
Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news