
न्यूज़ डेस्क/इंडियामिक्स बॉलीवुड के अलावा टीवी स्टार्स को लेकर बड़ी खबर आ रही है। मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ राजपाल यादव को धमकी भरा ईमेल भेजा गया है। कथित रूप से यह ईमेल पाकिस्तान से आया है। इन दोनों स्टार्स के अलावा सुगंधा मिश्रा और रेमो डिसूजा को भी धमकी मिली है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। डांसर और कॉमेडियन को निशाना बनाया गया है। इन स्टार्स को धमकी ईमेल के जरिए मिली है जिससे एक बार फिर मुंबई शहर में खलबली मच गई है। सैफ अली खान पर हमला होने के एक हफ्ते बाद ही इन सितारों को जान से मारने की धमकी दी गई है। इसका कनेक्शन सीधे पाकिस्तान से बताया जा रहा है।
कपिल शर्मा समेत इन स्टार्स को मिली धमकी
सुपरस्टार्स को जो जान की धमकी मिली है। उस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच जारी है। इन सितारों को ईमेल भेजने वाले ने धमकी दी है कि अगर आठ घंटे में इन सितारों की तरफ से जवाब नहीं आया तो कार्रवाई करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि धमकी भरा ईमेल पाकिस्तान से भेजा गया है। मुंबई पुलिस ने सेक्शन 351(3) के तहत केस फाइल किया है। फिलहाल एक्टर या फिर उनके परिवार की ओर से कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111



