
सुखसर गांव में साहूकार की दुकान पर छह फर्जी आयकर अधिकारियों ने छापा मारा
अलपेश उकारभाई प्रजापति की दुकान पर छह फर्जी आयकर अधिकारियों ने छापा मारा
उन्होंने साहूकार के बही-खाते चेक किए थे और जेवर व बही-खाते जमा करने व केस दर्ज करने की धमकी दी थी
केस दर्ज न करने पर पच्चीस लाख मांगे
दो लाख नकद लेने के बाद छह लोगों ने दूसरी जगह से बाकी पैसे देने की बात कही और पूरा मामला उजागर हो गया
पुलिस ने अहमदाबाद के हाथीजन निवासी भावेश बिपिनचंद्र आचार्य व दाहोद निवासी अब्दुल सुलेमान को पकड़ लिया, जबकि अन्य चार लोग फरार हो गए