32 C
Ratlām

इंदौर: देवी-देवताओं और अमित शाह पर अभद्र कमेंट, BJP विधायक के बेटे ने कॉमेडियन मुन्नवर फारुकी व अन्य पर किया केस

बीजेपी (BJP) के एक विधायक के बेटे की शिकायत पर एक हास्य कलाकार (Comedian) और चार अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. विधायक के बेटे का आरोप है कि शहर में आयोजित एक हास्य कार्यक्रम (Comedy show) में हिंदू देवी-देवताओं (Hindu God) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit shah) पर अभद्र टिप्पणियां की गईं.

इंदौर: देवी-देवताओं और अमित शाह पर अभद्र कमेंट, Bjp विधायक के बेटे ने कॉमेडियन मुन्नवर फारुकी व अन्य पर किया केस
इंदौर: देवी-देवताओं और अमित शाह पर अभद्र कमेंट, BJP विधायक के बेटे ने कॉमेडियन मुन्नवर फारुकी व अन्य पर किया केस 2

इंदौर / इंडियामिक्स न्यूज़ बीजेपी (BJP) के एक विधायक के बेटे की शिकायत पर एक हास्य कलाकार (Comedian) और चार अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. विधायक के बेटे का आरोप है कि शहर में आयोजित एक हास्य कार्यक्रम (Comedy show) में हिंदू देवी-देवताओं (Hindu God) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit shah) पर अभद्र टिप्पणियां की गईं.

अधिकारियों ने बताया कि शहर के 56 दुकान क्षेत्र के एक कैफे में शुक्रवार को आयोजित कॉमेडी शो में भाजपा की स्थानीय विधायक मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ के बेटे एकलव्य सिंह गौड़ (36) अपने साथियों के साथ बतौर दर्शक पहुंचे थे और उन्होंने शो में की गईं कुछ टिप्पणियों के विरोध में जमकर हंगामा किया और कार्यक्रम रुकवा दिया.

पुलिस ने पांचों आरोपियों को किया गिरफ्तार

तुकोगंज पुलिस थाने के प्रभारी कमलेश शर्मा ने शनिवार को बताया कि वीडियो फुटेज के साथ एकलव्य की लिखित शिकायत पर गुजरात के जूनागढ़ के रहने वाले हास्य कलाकार मुनव्वर फारुकी और चार स्थानीय लोगों के खिलाफ शुक्रवार देर रात मामला दर्ज किया गया. उन्होंने बताया, ‘पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है’.

हिंदू देवी-देवताओं का उड़ाया मजाक

इस बीच, एकलव्य नेकहा, ‘मैं और मेरे कुछ साथी बाकायदा टिकट खरीदकर कॉमेडी शो में पहुंचे, जहां फारुकी को बतौर मुख्य कॉमेडियन बुलाया गया था. इस शो में अभद्र टिप्पणियां करते हुए हिंदू देवी-देवताओं का मजाक बनाया जा रहा था. कार्यक्रम में गोधरा कांड और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का अनुचित जिक्र भी किया गया था’.

उन्होंने कहा, ‘कॉमेडी शो में इस तरह की तमाम आपत्तिजनक बातें चल रही थीं. हमने इनका वीडियो बनाया और शो रुकवाकर लोगों को कैफे से बाहर निकाला. फिर हम शो के कॉमेडियन्स और आयोजकों को पकड़कर तुकोगंज पुलिस थाने ले गए’.

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news