31.4 C
Ratlām

चुनाव की तैयारी में लगे CM और उनके मंत्री उड़ेंगे प्राइवेट हवाई जहाजों से जिसपे खर्च होंगे लगभग 40 करोड़चुनाव

विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए मुख्यमंत्री और उनके मंत्री घूमेंगे हवाई-जहाज से, 12 निजी विमानों का किया कॉन्ट्रैक्ट, हालाँकि आचार संहिता लगने तक ही मिलेगी सुविधा

चुनाव की तैयारी में लगे Cm और उनके मंत्री उड़ेंगे प्राइवेट हवाई जहाजों से जिसपे खर्च होंगे लगभग 40 करोड़चुनाव
चुनाव की तैयारी में लगे CM और उनके मंत्री उड़ेंगे प्राइवेट हवाई जहाजों से जिसपे खर्च होंगे लगभग 40 करोड़चुनाव 2

भोपाल: विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए मुख्यमंत्री और उनके मंत्री निजी विमानों से प्रदेश का दौरा करेंगे और सरकार की योजनाओं का जमीनी स्तर पर प्रचार करेंगे। हालाँकि,आचार संहिता लगने तक ही मंत्री इन विमानों का उपयोग कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि  सरकार ने 12 निजी विमानों के लिए अनुबंध किया है जिसके लिए 40 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है।

राज्य सरकार ने पिछले 13 सालों में 113 करोड़ 45 लाख रुपए से अधिक किराये का भुगतान विमानन कंपनियों को किया है। राज्य सरकार एक माह का अनुबंध कर भोपाल एयरपोर्ट पर ही इन निजी विमान रखती है, ये हवाई-जहाज उड़े या ना उड़े रोजाना इनका दो घंटे का किराया देना जरूरी है।  कंपनियों से दो से पांच लाख रुपए प्रतिघंटा के हिसाब से किराए के विमान लिए जाएंगे। पिछले वित्त वर्ष में आठ निजी कंपनियों से अनुबंध किया गया था जबकि  इस बार 12 कंपनियों से अनुबंध किया गया हैं जिनमें विलो सिटी चार्टर प्रालि मुंबई, एयरो क्राफ्ट सेल्स एंड चार्टर नई दिल्ली, सारथी एयरवेज नई दिल्ली, सांई एविएशन नासिक, सिंपसैंप एयरवेज मुंबई प्रमुख हैं।

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news