2024 के चुनावों की तैयारी जुटे 26 विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन को दिया

इंडियामिक्स: अगले साल देश में लोकसभा चुनाव होने जा रहें है, जिसमे नरेंद्र मोदी तीसरी बार गाजे-बाजे से अपनी दावेदारी पेश करेंगे। लेकिन भारत जोड़ो यात्रा के बाद देश में कांग्रेस को मिल रहे पुनर्जीवन के कारण अब देश के प्रमुख विपक्षी दल उसके पीछे खड़े होकर नरेंद्र मोदी के नेतृत्त्व वाली भाजपा को कड़ी टक्कर देने की तैयारी कर रहें हैं। पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक के बाद 26 विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक कर्णाटक के बेंगलुरु में हुई। दो दिन चली इस बैठक में गठबंधन का नाम INDIA रखा गया। बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि विपक्षी दलों के समन्वय के लिए 11 सदस्यों की कमेटी बने जाएगी तथा गठबंधन का एक कार्यालय भी जल्द बनाया जाएगा। विपक्ष केइस नए गठबंधन के साथ ही यूपीए का अंत हो गया है। अब विपक्ष की 26 पार्टियों का मुकाबला NDA की 38 पार्टियों से होगा।

बैठक में राहुल गाँधी ने कहा – आज देश की आवाज को दबाया जा रहा है। इंडिया नाम इसीलिए चुना गया, क्योंकि लड़ाई एनडीए और इंडिया के बीच है, मोदी और इंडिया के बीच में है। आपको पता है कि जब कोई इंडिया के खिलाफ खड़ा होता है, तो जीत किसकी होगी। TMC की मुखिया और बंगाल की CM ममता बनर्जी ने कहा कि देश में दलित, हिन्दू, मुस्लिम सभी की जिन्दगी खतरें में हैं। सरकार खरीदना और सरकार बेचना यहीं सरकार का काम है।
बैठक में इन इन मुद्दों पर हुई चर्चा
- कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की ड्रॉफ्टिंग के लिए एक सब कमेटी बनाने पर ।
- पार्टियों के बीच विरोधाभासों को दूर करने के लिए एक सब कमेटी बनाना ।
- सीट साझा करने के मामले पर ।
- ईवीएम के मुद्दे पर चर्चा करना और चुनाव आयोग को सुधार हेतु सुझाव देना ।
नए गठबंधन इन्डिया का मतलब है – I – इंडियन, N – नेशनल, D – डेवलपमेंटल, I – इन्क्लूसिव, A – अलायंस, हिंदी में इसे भारतीय राष्ट्रीय विकासशील समावेशी गठबंधन कहा जा सकता है। इस नए गठबंधन की टैग लाइन – जीतेगा भारत रखी गई है।
नितीश कुमार INDIA नाम से सहमत नहीं
हालाँकि इस गठबंधन को INDIA नाम किसने दिया इसको लेकर अलग-अलग बातें सामने आ रही है। कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का कहना है कि राहुल गाँधी ने सबको बताया की इसका नाम INDIA क्यों रखना चाहिये वही गठबंधन की सहयोगी पार्टी विदुथलाई चिरुथिगल काची (VCK) के मुखिया थोल तिरुमालवान का कहना है की INDIA नाम का प्रस्ताव ममता बनर्जी ने रखा। इन्होने यह भी दावा किया की बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार इस नाम से सहमत नहीं थें क्यूंकि इसमें NDA के शब्द आतें हैं।
दिल्ली में NDA के 25 साल होने पर बुलाई गई बैठक
भाजपा के नेतृत्त्व वाले NDA गठबंधन के 25 वर्ष पूर्ण होने और केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर मंगलवार को दिल्ली में शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में NDA की बैठक हुई। इस बैठक में 38 सहयोगी पार्टियों के नेता और हाल ही में शरद पंवार से अलग हुए अजीत पंवार और प्रफुल्ल पटेल भी शामिल हुए जबकि शरद पंवार INDIA की बैठक में दिखें। इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनावों के बारे में चर्चा हुई।

बैठक में विपक्षी दलों के गठबंधन पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा – विपक्षी दलों के लिए देश के गरीबों बच्चों का विकास नहीं, बल्कि अपने बच्च भाई-भतीजों का विकास मायने रखता है। इनका एक ही एजेंडा है- अपना परिवार बचाओ, भ्रष्टाचार बढ़ाओ। उन्होंने NDA के लिए कहा कि – यह खुशी की बात है कि देश भर के हमारे बहुमूल्य सहयोगी इस बैठक में शामिल हुए हैं। हमारा गठबंधन टाइम टेस्टेड है और यह देश की प्रगति और क्षेत्रीय भावनाओं को पूरा करने में लगातार कार्य कर रहा है ।