INDIAMIX
Voice of Democracy

देवास जिला शिक्षा अधिकारी के रूप में एच एल खुशाल नियुक्त

शाउमावि खजराना प्राचार्य के पद पर पदस्थ हैं खुशाल, वर्षों तक जिले के कन्नौद में दे चुकें हैं सेवाएं

देवास जिला शिक्षा अधिकारी के रूप में एच एल खुशाल नियुक्त

देवास (IMN) : देवास जिला शिक्षा अधिकारी पद पर शाउमावि खजराना इंदौर में पदस्थ प्राचार्य एच एल खुशाल को आगामी आदेश तक नियुक्त किया गया है। डीपीसी राजीव सूर्यवंशी के पास अभी तक प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार था।

खुशाल सर का है जिले से पुराना नाता

वर्तमान जिला शिक्षा अधिकारी के रूप में नियुक्त खुशाल सर ने वर्षो तक जिले के कन्नौद में सेवाएं दी है, उनके द्वारा पढ़ाये हुए विद्यार्थियों ने राजनीतिक, सामाजिक, व्यावसायिक, सेवा हर क्षेत्र में अपना परचम लहराया है। क्षेत्र से पुराना जुड़ाव और परिचय जिला शिक्षा अधिकारी के रूप में उनकी नवीन भूमिका में काफी मददगार साबित होगा।

गुरुवार को करेंगे पदभार ग्रहण

लोक शिक्षण संचालनालय से प्राप्त आदेश के परिपालन में एच एल खुशाल गुरुवार को जिला शिक्षा अधिकारी के रुप में पदभार ग्रहण करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.