INDIAMIX
Voice of Democracy

देवास : वनरक्षक के आवास में मिली अवैध लकड़ी व फर्नीचर

देवास जिले में कार्यरत वनरक्षक के आवास की जांच में मिली अवैध लकड़ी व फर्निचर. देवास व बागली SDO ने बनाया पंचनामा

देवास / इंडियामिक्स न्यूज़ जिले के बागली उपखण्ड अंतर्गत वन परिक्षेत्र पानीगाँव बिजवाड वन विभाग मुख्यालय पर निवासरत कर्मचारी इंदरसिंह के कमरे पर अवैध लकड़ी और फर्नीचर होने की जानकारी मिलने पर विभाग द्वारा उनके कमरे को तीन दिवस पूर्व सील किया गया था

इसी तारतम्य में विभाग द्वारा गठित टीम में एसडीओ वन देवास संतोष कुमार शुक्ला एवं एसडीओ वन बागली अमित सोलंकी द्वारा कमरे का ताला खुलवाकर मौका मुआयना कर पंचनामा बनाया गया इस दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी डीएस चौहान, डिप्टी रेंजर जय नारायण धुर्वे, उषा रावत, वनरक्षक सचिन मंडलोई, अवधराज मिश्रा सहित कर्मचारी उपस्थित थे

एसडीओ शुक्ला ने बताया कि इंदरसिंह के कमरे में एक खटिया, सोफा सेट, 1टी टेबल, 4 पूजा के पटिये मिले हैं सम्बंधित कर्मचारी को शोकाज नोटिस जारी किया जाएगा एवं जांच उपरांत प्रतिवेदन वरिष्ठ कार्यालय प्रस्तुत किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.