21 C
Ratlām

देवास : जिले में “किल-कोरोना अभियान” मे 4304 व्यक्तियों के कोरोना जांच हेतु सैम्पल लिये

2 लाख 95 हजार 251 घरों तक पहुंचे सर्वे दल, 15 लाख 69 हजार 421 लोगों का हुआ सर्वे, सर्दी, खांसी बुखार से 3221 व्यक्ति ग्रसित पाए गये ।

देवास : जिले में “किल-कोरोना अभियान” मे 4304 व्यक्तियों के कोरोना जांच हेतु सैम्पल लिये

देवास इंडियामिक्स न्यूज़ राज्य शासन के निर्देश पर एवं कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के मार्गदर्शन में देवास जिले में एक जुलाई से शुरू किये गये “किल-कोरोना अभियान” के तहत घर-घर सर्वे जांच व उपचार किया जा रहा है। इस अभियान में जिले के 2 लाख 95 हजार 251 घरों का सर्वे कर 15 लाख 69 हजार 421 लोगों से संपर्क किया गया है।

सर्वे दलों द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निरन्तर घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है। सर्दी, खांसी, बुखार, मलेरिया, डेंगू, अन्य बीमारियों के लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। स्वास्थ्य कार्यकर्ता और एमएमयू टीम द्वारा जाँच व उपचार उपलब्ध कराया है। जिले में कुल 1657 सर्वे दल हैं जिनमें में आशा, एएनएम, आंगनवाडी और स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सम्मिलित है।

नवागत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.पी.शर्मा ने बताया कि अभियान मे स्वास्थ्य विभाग और महिला बाल विकास विभाग के अमले द्वारा सर्वे कार्य किया जा रहा है। जिले में सर्वे के दौरान मलेरिया के संदिग्ध प्रकरण भी चिन्हित किये जा रहे जिले की 287 जांच दलों, स्वास्थ्य कार्यकताओं द्वारा आरडी किट से जाँच व उपचार की कार्यवाही की जा रही है। कोरोना के संभावित लक्षण वाले लोगो का चिन्हांकन किया जाकर और सेम्पलिंग के लिए सलाह दी जाकर जिले मे कार्यरत 37 एमएमयू टीम (मेडिकल आफिसर) द्वारा सैम्पल लिये जा रहे है।

सर्वे के दौरान गर्भवती महिलाओं और बच्चे के टीकाकरण की जानकारी प्राप्त की जा रही जिससे आगामी टीकाकरण सत्र मे पूर्ण सेवायें हितग्राही दी जा सके। इसके साथ अन्य बीमारियों से ग्रसित लोगो की जानकारी ली जा रही है जिन्हें पूर्व से कोई अन्य बीमारियां है।किल कोरोना अभियान के तहत कोरोना के संभावित लक्षणों वाले लोगो को चिन्हित कर, सार्थक एप्प पर ऑनलाइन एंट्री भी की है। जिले में सर्वे के दौरान सर्दी, खांसी, बुखार के 3221 प्रकरण भी चिन्हित किये गये है।

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news