सतवास के समीप अतवास मे सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने गई टीम पर हुआ पथराव कार्रवाई रुकवाने के लिए महिला ने पेट्रोल डालकर खुद को आग के हवाले किया…
देवास / इंडियामिक्स न्यूज़. सतवास थाना क्षेत्र के अतवास के पटवारी शासकीय जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाने राजस्व और पुलिस की टीम के साथ गए तो उनपर अतिक्रमणकारियों ने टीम पर पथराव करते हुए हमला कर दिया। इतना ही नहीं एक महिला ने कार्रवाई रुकवाने के लिए पेट्रोल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया जिसके बाद महिला को परिजन तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे…
महिला के द्वारा आत्मदाह करने को लेकर राजस्व और पुलिस विभाग पर कई आरोप लगे हैं।लेकिन पटवारी की शिकायत पर सतवास पुलिस के द्वारा शासकीय भूमि का अतिक्रमण हटाने गई राजस्व टीम पर हमले को लेकर आरोपी छोटे खां सहित कुल 11 अन्य आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 353, 332, 294,5 06 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.