37.1 C
Ratlām

धार : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर में हुआ वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल के मुख्य आतिथ्य में बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर में सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण कर शिविर का विधिवत शुभारंभ किया गया।

धार : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर में हुआ वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
स्वास्थ्य शिविर में शामिल हुये लाभार्थी

सरदारपुर (इंडियामिक्स) क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल के मुख्य आतिथ्य में बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर में सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण कर शिविर का विधिवत शुभारंभ किया गया। जिसमें 3212 मरीजों का उपचार किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शिरीष रघुवंशी द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा का विस्तृत विवरण दिया गया। साथ ही शिविर में महिलाओं की नसबंदी की गई। शिविर में विभाग द्वारा आने वाले मरीजों हेतु समुचित व्यवस्था की गई एवं प्रथक प्रथक बीमारी हेतु प्रथक प्रथक काउंटर पर विशेषज्ञ एवं चिकित्सक द्वारा जांच की गई। शिविर में बड़ी बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाओं की जांच एवं उन्हें टीका कृत किया गया। सभी अतिथियों द्वारा विभाग द्वारा लगाए गए काउंटर का निरीक्षण किया एवं जानकारी ली गई।

धार : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर में हुआ वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
धार : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर में हुआ वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 3

शिविर में विभाग द्वारा कुल 107 हेल्थ आईडी बनाई गई 24 आयुष्मान कार्ड बनाए गए 121 गर्भवती महिलाओं को आयरन सुक्रोज चढ़ाई गई रक्तदान टीकाकरण किया गया एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रघुवंशी द्वारा 15 महिला नसबंदी ऑपरेशन किए गए। इस अवसर पर पूर्व विधायक वेल सिंह भूरिया सहित डॉक्टर, अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news