मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक(एमडी) अमित तोमर ने बदनावर नगर और समीप के ग्राम झरीपाड़ा का दौरा किया, बिजली वितरण व्यवस्था और नए कार्यों के लिए जमीन देखी।

बदनावर, ( इंडियामिक्स ) मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक(एमडी) अमित तोमर ने बदनावर नगर और समीप के ग्राम झरीपाड़ा का दौरा किया। उन्होंने बदनावर शहर, बदनावर ग्रामीण वितरण केंद्र के तहत बिजली वितरण व्यवस्था की जानकारी ली।
झरीपाड़ा में विद्युत वितरण क्षमता बढ़ाने के लिए नया अत्याधुनिक ट्रांसफार्मर लगाए जाने वाले स्थल का भी निरीक्षण किया गया। श्री तोमर ने कहा कि उपभोक्ताओं को शासन के आदेशानुसार गुणवत्तापूर्ण बिजली प्रदाय करने में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उपभोक्ताओं की शिकायतों का समाधान भी समय पर हो, शासकीय योजना का लाभ हर पात्र उपभोक्ता को समय पर मिले।

उन्होंने कहा कि अब जीआईएस का जमाना है। नई लाइन, पोल, ट्रांसफार्मर आदि की जानकारी जीआईएस पर होना चाहिए, बिजली कंपनी की प्रत्येक संपत्ति की जानकारी जीआईएस पर हो। उन्होंने कहा कि धार जिले में भी किसानों के सिंचाई के लिए दी जाने वाली सब्सिडी डीबीटी के माध्यम से आगामी समय में दी जाना है, इसके लिए संपूर्ण तैयारी अगले एक-दो सप्ताह में कर ली जाए। इस अवसर पर इंदौर क्षेत्र के मुख्य अभियंता पुनीत दुबे, धार के अधीक्षण अभियंता जेआर कनखरे सहित अन्य अधिकारी साथ थे।