किसान आन्दोलन से सुर्खियों में रहने वाले किसान नेता राकेश टिकैत की मुश्किलें अब बढ सकती है , मध्यप्रदेश भाजपा नेताओ ने खोला मोर्चा
मध्यप्रदेश IMN : किसान आन्दोलन में केंद्र सरकार की नाक में दम कर देने वाले राकेश टिकैत की मुश्किलें अब बढ़ सकती है ।मध्यप्रदेश भाजपा अब उन्हें एक 9 साल पुराने मामले में घेरने की तैयारी में जुट गयी है । भाजपा नेता अनिल कुमार गुप्ता और कैलाश तिवारी ने मामला उठाया है ।
उनका कहना है की अनुपपुर जिले जैतहरी ब्लाक में 2012 में मोजर वेयर थर्मल पॉवर प्लांट के निर्माण के दौरान राकेश टिकैत ने लोगो को भड़काया था तथा दंगा करवाया था । जिसमे काफी तोड़फोड़ हुई थी और लगभग आधा दर्जन वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था । 5 मई को राकेश टिकैत के खिलाफ विभिन्न मामलो में अपराध पंजीबद्ध किया गया था ।
जिनमे आगजनी, मारपीट, तोड़फोड़ आदि मामलो में धाराए लगाई गयी थी । इस मामले में राकेश टिकैत गिरफ्तार हुए थे और 1 माह तक शहडोल जेल में कैद रहे. 26 जून 2012 को ADJ कौर्ट, अनुपपुर से जमानत मिलने के बाद वो लगातार अदालत में उपस्थित नहीं हुए ।कोर्ट ने उनके खिलाफ गिरफ़्तारी वारंट जरी किया हुआ है । जिसका अमल अभी तक नहीं किया जा सका है ।
जैतहरी थाना प्रभारी ने बताया की व्यस्थता के चलते किसी टीम को उन्हें गिरफ्तार करने नहीं भेजा जा सका है . इसे लेकर भाजपा नेताओ ने मांग की है की राकेश टिकैत को जल्द गिरफ्तार किया जाये ताकि अदालत उन्हें सजा दे सके ।