18 बीघा में बसाई जा रही अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर, सिद्धार्थनगर में 5 मंजिला बिल्डिंग सील की
जयपुर IMN : जेडीओ प्रबंधक दस्ते ने अलग-अलग इलाकों पर बताई जा रही अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाकर काश्तकारों को जुर्माने के नोटिस थमाए। दस्ते ने आगरा रोड पर ग्राम विजयपुरा में पांच, ग्राम आकेडा डूंगर अखेर पुरा में6 और चोमू में 6 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए जा रहे निर्माण कार्यों का दोस्त किया।
इसके अलावा जगतपुरा सिद्धार्थनगर में करीब 5 मंजिला अवैध बिल्डिंग को सील किया। मुख्य नियंत्रक प्रर्वतनरघुवीर सैनी ने बताया कि आगरा रोड ग्राम विजयपुरा में श्री श्याम के नाम से अवैध कॉलोनियों में व्यवसाई कॉलोनी या बचाने का प्रयास किया जा रहा था। जोन, 12 मैं 6 बीघा व जोन,,13 मैं हुंडईशोरूम के सामने 2000 वर्ग गज निजी खातेदारी भूमि पर बिना भू रूपांतरण कर आए अज्ञात के नाम से अवैध कॉलोनी काटने के लिए मिट्टी की सड़क बाउंड्री वाल व अन्य अवैध निर्माण किए जा रहे थे।
इसके अलावा जोन, दो में आकेडा डूंगर अखेपुरा मैं स्टेट भाव सागर बांध के तालाब पेटे में करीबन 6 बीघा निजी खातेदार भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई जा रही बाउंड्री वाल पिल्लर ध्वस्त किए गए। ग्राम आंकड़ा डूंगररोड नंबर 17 के पास निजी खातेदारी भूमि करीबन 1000 वर्ग गज में गोदाम बनाने के लिए अवैध बाउंड्री वाल का निर्माण किया जा रहा था। जगतपुरा रोड पर गैर अनुमति योजना सिद्धार्थ नगर में प्लॉट नंबर बी 165 सेट बैंक बाय बाय बाय लॉज का बाय वायलेशन कर 5 मंजिला व्यवसायिक बिल्डिंग सील की गई ।
इसी तरह चोमू पुलिया के वीकेआई रोड नंबर 14 तक अतिक्रमण हटाने
शहर की मुख्य सड़कों पर अतिक्रमण चलते ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए जेडीए इन अतिक्रमण को हटाने के लिए निगम के साथ संयुक्त अभियान चलाया।अब 13 फरवरी को चोमू पुलिया सर्किल से वीकेआई रोड नंबर 14 तक सीकर रोड पर स्थाई अस्थाई अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा इसमें पहले भी 400 अतिक्रमण हटाए गए थे।