17.3 C
Ratlām

मंदसौर : सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में दो बाइक आपस में भिड़ी एक बाइक बाइक सवार कि जिला हॉस्पिटल लेजाते समय हुई मौत

मंदसौर : सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
सांकेतिक फोटो

मंदसौर ( इंडियामिक्स मीडिया नेटवर्क ) नारायणगढ थाना क्षेत्र के बादरी नारायणगढ के बीच दो मोटरसाइकिल की आपस मे भिड़ंत हुई जिसमें गणेशराम पिता भेरूलाल माली ओर उसकी पत्नी सवार थे और दूसरी गाड़ी पर भरतसिंह निवासी नारायणगढ बताया जा रहा है सूचना मिलते ही नारायणगढ 100 डायल तुरंत मोके पर पहुची ओर तीनो को जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ काचरिया चंद्रावत निवासी गणेश माली की मौत की सूचना।

बादरी गाव में आज एक हादसे में कचियाचंद्रवत के युवक की मौत हो गई ये गतना नारायणगढ़ थाने की है जहा दो मोटसाइकिलों में आपस में बिड़त हो गई इस में एक बाइक पर सवार गणेश माली ओर उनकी पत्नी सवार थे बताया जा रहा है कि बाइक कि गति तेज होने के कारण दोनों बाइक आपस में टकरा गई ओर हादसा देख गांव के लोगो ने १०० डाइल को फोन किया १०० डायल मोक पर पहुंच तीनों घायलों को जिला हॉस्पिटल ले कर गई जहा इलाज के दौरान घायल गणेश माली कि मौत हो गई । गणेश माली कचरियाचंद्रवत के निवासी थे।

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news