31.4 C
Ratlām

रतलाम : रात में निकला गाड़ियों का काफ़िला, आज हुआ साफ – “होगी कड़ी सख़्ती”

बहानेबाज़ी करने वाले विशेषकर रहेंगे नज़र में, एसपी गौरव तिवारी की सख्त हिदायत मॉर्निंग वॉक, सब्जी बेचना, हॉस्पिटल का कहकर जाना, सरकारी कर्मचारी का घूमना आदि अब नहीं चलेगा, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम में कहा अब होगी ऑनलाइन पास सुविधा नहीं चलेंगे अन्य कार्ड

रतलाम : रात में निकला गाड़ियों का काफ़िला, आज हुआ साफ - &Quot;होगी कड़ी सख़्ती&Quot;

रतलाम/इंडियामिक्स : शहर में कोरोना के आँकड़े कम तो हो रहे है मगर स्थिति अब तक सामान्य नहीं हुई है। ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की समीक्षा बैठक के बाद कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने रात्रि में आला अधिकारियों के काफ़िले के साथ शहर का भ्रमण करते हुए यह आगाह कर दिया कि अब शहर में आने वाले 10 दिन सख़्त रहेंगे। कल रात शहर के मुख्य मार्गो से पुलिस व प्रशासन की गाड़ियों से लेस काफिला निकलते ही हर कोई अचंभे में था। इसी के साथ आला अधिकारियों के काफिले ने रोकना टोकना भी शुरू कर दिया था। आज कलेक्टर व एसपी द्वारा सख़्ती बढाने के निर्देश दे दिये गए है व नवीन व्यवस्थाओ के बारे में भी बता दिया गया है

जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने रतलाम जिले में विशेष सख्ती करने की योजना बनाई है। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने कहा है कि अब अगले कुछ दिन ज्यादा सख्ती बढ़ती जाएगी। उन्होंने कहा अब कोई भी व्यक्ति बिना पास के घर से बाहर नहीं निकल सकेगा। यह व्यवस्था अगले एक-दो दिन में शुरू हो जाएगी। लोगों को पास बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन पास जनरेट होने पर उसे आप अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोड कर सकेंगे।

एसपी गौरव तिवारी के अनुसार प्रशासन द्वारा बढ़ती गई सख्ती से रतलाम में कोरोनावायरस की पॉजिटिविटी मैं कमी आई है। बावजूद जितनी सक्रियता लोगों में होनी चाहिए वह अभी नजर नहीं आ रही है। देखने में आया है कि लोग मॉर्निंग और इवनिंग वाक के नाम पर तो कोई अस्पताल मैं मरीजों के अटेंडर के नाम पर बेवजह घूम रहे हैं। शासकीय कर्मचारियों को पास कर्तव्य स्थल पर आने जाने के लिए जारी किया गया है लेकिन वह उसकी आड़ में बाजारों में आ-जा रहे हैं। फल और सब्जी तथा किराना आदि सामान की होम डिलीवरी की व्यवस्था है लेकिन फिर भी लोग इन सबके लिए बाजार जा रहे हैं। ठेलागाड़ी और सिर पर उठाकर सब्जी बेचने वाले भी सक्रिय हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ निरंतर चालानी कार्रवाई हो रही है। यह सख्ती बढ़ाई जा रही है। जो भी व्यक्ति अब बिना पास के अथवा पास में निर्धारित कार्य के अलावा घूमता नजर आएगा तो उसके खिलाफ धारा 188 में प्रकरण दर्ज कर अस्थाई जेल भेजा जाएगा। चालानी कार्रवाई भी की जाएगी। आता है कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए घर में रहें और सुरक्षित रहें

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news