31.4 C
Ratlām

रतलाम : भारी भरकम बिजली बिल कैसे भरेगा मध्यम वर्ग व गरीब ? शहर काँग्रेस ने उठायी आवाज़

कोरोना कर्फ़्यू में काम काज बन्द होने से मध्यमवर्ग को खासा परेशानी का करना पड़ रहा सामना, शहर काँग्रेस ने बढ़े हुए बिजली बिल को माफ करने की उठायी माँग

रतलाम : भारी भरकम बिजली बिल कैसे भरेगा मध्यम वर्ग व गरीब ? शहर काँग्रेस ने उठायी आवाज़
शहर कांग्रेस कमेटी प्रतिनिधिमंडल

रतलाम/इंडियामिक्स : शहर में लगातार बन्द के कारण आम वर्ग ख़ासा परेशान है जिसकी चिंता अब तक किसीको नहीं थी। बिजली बिलों के बढ़े भार से कई लोगो के चहरे पर सल आ गए है। लॉक डाउन में सबसे अधिक मरण मध्यमवर्गीय परिवारों का हो रहा है। इस मुद्दे पर काँग्रेस ने मोर्चा खोलते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देते हुए गरीबो का गला काट रहे बिजली बिलों को माफ करने की माँग रखी है।

शहर काँग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने बताया की कोरोना महामारी के कारण शहर के नागरिक विगत 2 माह से लॉकडाउन झेल रहे हैं। ऐसी दशा में मध्यम वर्गीय रोजमर्रा का कार्य कर कमाने वाले मजदूर वर्ग के सामने आजीविका का संकट उत्पन्न हो गया है। इस परिस्थिति में भी मध्य प्रदेश विद्युत मंडल उपभोक्ताओं को भारी भरकम बिल दे रहा है एवं बिल न भरने पर कनेक्शन काटने की धमकी दी जा रही है। इसके विरोध में आज शहर कांग्रेस कमेटी प्रतिनिधिमंडल द्वारा एक ज्ञापन अधीक्षण यंत्री श्री वर्मा एवं शहरसंभाग प्रमुख यंत्री श्री विनय सिंह को सौंपा गया।

ज्ञापन में मांग की गई है कि तत्काल गरीब वर्गों के बिल माफ किया जाए व वर्तमान समय में वसूली स्थगित की जाए। मध्य प्रदेश विद्युत मंडल ने खुद ने अपने काउंटर बंद कर रखे हैं ऐसी अवस्था में कोई पेनल्टी वसूली नहीं की जाए।

प्रतिनिधिमंडल में शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ,मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष यास्मिन शेरानी, मध्य प्रदेश सेवादल सचिव रजनीकांत व्यास, पूर्व सांसद प्रतिनिधि राजीव रावत ,प्रवक्ता जॉयब आरिफ उपस्थित थे तथा अधीक्षण यंत्री महोदय ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news