राजेश भरावा का बयान- मेरी आवाज दबा रही भाजपा- “भाजपा के कई नेता जुड़े अपराधियो से- उनकी जाँच हो”, ABVP में आक्रोश कहा- दोनों से ABVP का कोई लेना देना नहीं।

रतलाम : इंडियामिक्स न्यूज़ विगत दिनों जावरा में हुई दुल्हन की हत्या से पूरे नगर में सनसनी फेल गयी थी। जिसके कुछ समय बाद ही अपराधीयो को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले से पर्दा उठा दिया था। पूरा मामला एक तरफा प्यार का निकला जिसके कारण युवक ने युवती की हत्या कर दी थी ।
घटना के बाद मामले में राजनीति भी शुरू हो गई थी। क्योकि उक्त अपराधी भाजपा में पद पर थे जिस पर भाजपा अध्यक्ष ने प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें पार्टी से बहुत पहले निष्कासित कर देने की बात कही थी। कांग्रेस द्वारा लगातार इस मामले में भाजपा पर निशाना साधा जा रहा है। कांग्रेस द्वारा अपराधियो को भाजपा से जोड़ कर व भाजपा नेताओं का अपराधियो के समर्थन का आरोप लगाते हुए तीखी प्रक्रिया व विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
इसी बीच कल जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश भरावा ने अपनी फेसबुक पोस्ट में अपराधियों को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ा हुआ बता दिया जिससे परिषद के कार्यकर्ता नाराज हो गए।
एबीवीपी जिला अध्यक्ष शुभम चौहान ने बताया कि कांग्रेस असत्य फैला रही है तथा आरोपियों का संगठन से कुछ लेना देना नहीं है कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश भरावा की फेसबुक पोस्ट से कार्यकर्ताओं में नाराजगी है तथा उनकी भावनाएं आहत हुई है। हमने स्टेशन रोड थाना प्रभारी श्री किशोर पटनवाल को ज्ञापन सौंप कर राजेश भरावा के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग की। ज्ञापन देते समय ABVP के कृष्णा डिंडोर, अनुज पोरवाल, परवेश परमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे व सोशल डिस्टेनसिंग को ध्यान में रखते हुए ज्ञापन दिया गया।
अपराधियो का ABVP से कोई सम्बन्ध नहीं है। जो भी अपराधी है उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो। मगर कांग्रेस जिलाध्यक्ष द्वारा असत्यता व भ्रामकता फैलायी जा रही है कि अपराधी ABVP कार्यकर्ता है। जिससे विद्यार्थी परिषद में आक्रोश है – शुभम चौहान, जिला संयोजक ABVP-रतलाम

पहले अपराधी ABVP में था उसके बाद भाजपा में आया। ये इनके संग़ठन की प्रक्रिया है इधर से उधर दायित्व देते है। आज भाजपा की शिवराज सरकार में ही बेटियाँ असुरक्षित है। हम अपना कर्तव्य निभा रहे है। में गरीबो की हक की आवाज लड़ रहा हूँ। भाजपा मेरी आवाज दबाने के लिए ABVP को आगे कर रही है। मुझ पर विरोधियों का यह तीसरा प्रकरण है। भाजपा के कई नेता हत्याकांड के इन अपराधियो से जुड़े हैं। कॉल डिटेल निकलवा कर उनकी भूमिका की भी जाँच होना चाहिए – राजेश भरावा, जिला अध्यक्ष-काँग्रेस
.
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111





