17.3 C
Ratlām

रतलाम : प्रशासन से नाराज़ गुर्जर समाज उतरा सड़को पर, कलेक्टर परिसर का किया घेराव

समाज की भूमी का अवैध रूप से ट्रस्ट बनाकर ख़रीद फ़रोख़्त का मामला, ज्ञापन दे कर अवगत करवाने के बाद भी प्रशासन नहीं ले रहा संज्ञान, समाज में आक्रोश, शहर SDM ने किया आश्वस्त

रतलाम : प्रशासन से नाराज़ गुर्जर समाज उतरा सड़को पर, कलेक्टर परिसर का किया घेराव

रतलाम / इंडियामिक्स न्यूज़ गुर्जर समाज रतलाम ने बड़ी संख्या के साथ आज दोपहर में नवीन कलेक्टर ऑफिस पर इकठ्ठा हो कर मौन रूप से घेराव प्रदर्शन कर जिला प्रशासन के समक्ष सुनवाई ना होने को लेकर रोष प्रकट किया ।

ज्ञात हो की यह मामला गुर्जर समाज की नयागांव राजगढ़ स्थित देवरा देवनारायण कॉलोनी की रिक्त पड़ी भूमि की अवैध ख़रीद फ़रोख़्त को रोकने व समाज के देवरा देवनारायण धर्मराज ट्रस्ट के विधिवत चुनाव कराए जाने का है। समाज के पूर्व में दिए ज्ञापन में बताया गया की माननीय उच्च न्यायालय के आदेश भी चुनाव कराने के पक्ष में आ चुके है जिसे अभी तक संज्ञान में नहीं लिया गया है । उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार माननीय कलेक्टर महोदय से निवेदन है की इस मामले में जाँच की जाये व जाँच होने तक ट्रस्ट के बैंक खातों को सील किया जाए व जमीन की खरीदी बिक्री पर भी रोक लगाई जावे ।

[smartslider3 slider=”4″]

मामले में सुनवाई ना होने पर गुर्जर समाज ने आज बड़ी संख्या में सड़को पर उतर कर नवीन कलेक्टर परिसर का घेराव किया। जिसके बाद शहर SDM ने धरना प्रदर्शन ना करने की बात कही और मामले को जल्द से जल्द निराकरण की बात कहकर समाजजनों को वापस रवाना किया । शहर SDM अभिषेक गेहलोत ने समाजजन के बीच चर्चा कर इस मामले को 1 महीने के भीतर समाप्त कर पूर्ण रूप से निष्पक्ष जाँच की बात कही । मौके पर थाना स्टेशन रोड़ प्रभारी किशोर पाटनवाला पुलिस जवानों के साथ उपस्थित थे ।

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news