31.4 C
Ratlām

रतलाम: भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने किया वार्ड 9 के सफाईकर्मियों का सम्मान

कोरोना काल की विकट परस्थितियों में दिया अपना अमूल्य योगदान, श्री राम दरबार का चित्र भेंट किया गया सभी कोरोना वॉरियर्स को, मीसाबंदी व वरिष्ठ समाजसेवी रमेश जी बदलानी की स्मृति में हुआ कार्यक्रम

रतलाम: भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने किया वार्ड 9 के सफाईकर्मियों का सम्मान

रतलाम/इंडियामिक्स : देश मे कोरोना के विकट काल मे जहाँ सभी तरह के कर्मचारियों ने अपना अपना योगदान दिया उन्ही में सफाई कर्मचारियों ने भी अपनी महती भूमिका निभाई है। सफाईकर्मियों के इस साहस का सम्मान शहर के वार्ड 9 में किया गया। भारतीय जनता पार्टी मुखर्जी मंडल के पूर्व अध्यक्ष एवं मीसा बंधु तथा विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अध्यक्ष स्व. श्री रमेश जी बदलानी (दादा) की जयंती पर झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजिका श्रीमती अनीता कटारिया, पूर्व पार्षद पप्पू पुरोहित, चंदू जी बदलानी की उपस्थिति में श्रीमती दिव्या चंदन शर्मा द्वारा इस कोरोना काल में दिन रात अपनी सेवाएं प्रदान करने वाले वार्ड क्रमांक 9 के सभी सफाई कर्मचारी बंधुओं का सम्मान श्री राम भगवान दरबार का चित्र एवं श्रीफल देकर किया गया।

सम्मान पाने वाले कर्मियों में वार्ड दरोगा दिलीप खरे, विजय, शांतिलाल,,सतीश, गोवर्धन,उमेश, प्रहलाद,विजय,फूलचंद ,राकेश,रतनलाल, सचिन, रामसेवक, अनिल,अर्जुन,रोहित,अमृतलाल, विक्की,दिनेश,पुष्पा बाई, प्रहलाद, बबीता, सतीश आदि कोरोना वॉरियर्स थे।

उक्त अवसर पर सहयोग व उपस्थिति संजय जी सांखला, संतोष जी पालीवाल, सुनीता जी दुबे,सौरभ जी चौबे ,अभिजीत जी राठौर, रवि जी परमार, ललित जी सांखला ,विकास जी राठौर ,लक्की जी गोयल, वंदना जी वर्मा ,मोनिका जी चौहान ,अणिमा जी शर्मा ,स्नेहा जी दवे आदि की रही।

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news