INDIAMIX
Voice of Democracy

रतलाम : सिटी लाइफ केअर पैथोलॉजी लेब का शुभारंभ

सामाजिक संस्था प्रिफर्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा सिटी लाइफ केअर पैथोलॉजी लैब का शुभारंभ

रतलाम : सिटी लाइफ केअर पैथोलॉजी लेब का शुभारंभ

रतलाम/इंडियामिक्स : आमजन की सुविधा और सामाजिक उद्देश्य से शहर के बीचों बीच कॉलेज रोड रतलाम में सामाजिक संस्था प्रिफर्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन की और से सिटी लाइफ केअर पैथोलॉजी लैब का शुभारंभ किया गया लैब का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय उमेश गुप्ता की उपस्थिति में उनकी पत्नी माननीया श्रीमती अर्चना गुप्ता द्वारा श्रीमान शकील खान जनसंपर्क अधिकारी रतलाम, श्रीमान मनोहर पोरवाल बीजेपी रतलाम जिला महामंत्री, श्रीमान महेंद्र कटारिया शहर अध्यक्ष कांग्रेस कमिटी, की उपस्थिति में किया गया।

शुभारंभ के अवसर पर प्रिफर्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन की और से अध्यक्ष ईमरान कुरेशी, उपाध्यक्ष विनय शर्मा, उपाध्यक्ष रिज़वान खान एवं कोषाध्यक्ष मोइनुद्दीन अंसारी,प्रदेश अध्यक्ष रईस खान, एजुकेशन कोऑर्डिनेटर फरहीन अंसारी,रुबीना खान, तबस्सुम अंसारी, सचिव जहीरउद्दीन एडवोकेट, सहसचिव इफ्तेखार चांद खान , एडवोकेट ईमरान मंसूरी, अनवर कुरेशी, वसीम खान, जयशील निकम,शब्बीर खान, जुबेर खान, आसिफ ताजक, अब्दुल अजीज खान सहित लैब के डॉ विरेंद्र सिंह चौहान,डॉ रामगोपाल सिसोदिया, अलीमुद्दीन अंसारी आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का आभार जय केला देवी के अध्यक्ष विनय शर्मा आरोग्य प्रकोष्ठ द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.