25 C
Ratlām

रतलाम : शहर विधायक चेतन्य कश्यप उकाला रोड पर स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन कर चले गए, क्षेत्रीय पार्षद की उपेक्षा से नाराज़ लोगो ने की नारेबाजी

शहर विधायक चेतन्य कश्यप उकाला रोड पर स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन कर चले गए, क्षेत्रीय पार्षद की उपेक्षा से नाराज़ लोगो ने की नारेबाजी ।क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती उमा रामचंद्र और उनके प्रतिनिधि रामचंद्र डोई ने विधायक श्री कश्यप पर आरोप लगाया कि उन्हें सूचना देने के बाद जब वह पहुंचे तो विधायक जी आनन फानन में उद्घाटन कर चले गए

रतलाम : शहर विधायक चेतन्य कश्यप उकाला रोड पर स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन कर चले गए, क्षेत्रीय पार्षद की उपेक्षा से नाराज़ लोगो ने की नारेबाजी

रतलाम/इंडियामिक्स लाइव रतलाम शहर के उकाला रोड पर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य सम्पन्न होने पर शहर विधायक को आज इसका उद्घाटन करना था, उनके साथ ही क्षेत्र की निर्दलीय पार्षद श्रीमती उमा रामचंद्र डोई को भी उक्त कार्यक्रम में शिरकत करनी थी । मगर उन्हें सूचने देने पर 1 घंटे बाद पहुचने का बोला गया और जब क्षेत्रीय पार्षद वहां पहुची तो विधायक जी उनके पहुचने के पहले ही उद्धघाटन कर चले गए । जिससे नाराज़ होकर अपने समर्थकों के साथ पहुची श्रीमती उमा रामचंद्र डोई ने विधायक जी पर भेदभाव का आरोप लगाया और कहा विधायक जी को महिलाओं का सम्मान करना भी नही आता ।

वो द्वेषपूर्ण व्यवहार कर के अपने आपको क्या साबित करना चाह रहे है । उन्हें वार्ड नं 26 में उनकी जीत हजम नहीं हो रही है । लगातार समय समय पर हो रहे भेदभाव से परेशान पार्षद ने कहा कि वो खुद भाजपा की विचारधारा से पिछले 30 सालों से जुड़ी हुई है । मगर उन्होंने ऐसे व्यवहार की उम्मीद भाजपा के विधायक से नही की थी । जहाँ एक ओर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी महिलाओं के सम्मान के लिए लगातार समय समय पर कहते है । वही भाजपा के विधायक बदले और घृणा के ग्रस्त होकर महिलाओं का लगातार अपमान कर रहे है । श्रीमती उमा रामचंद्र डोई ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान साहब हमे अपनी बहन और बच्चो को भांजे भांजियों से संबोधित करते है । वही उनकी नाक के नीचे रतलाम विधायक महिलाओं को लगातार नीचे दिखाने का प्रयास करते है जो कि दुखद है ।

पार्षद प्रतिनिधि रामचंद्र डोई ने बताया कि ये क्षेत्रीय पार्षद का अपमान है, और ये अपमान सिर्फ पार्षद का ही नही बल्कि क्षेत्र में निवास करने वाले 4000 से अधिक वोटरों का भी अपमान है । शहर विधायक को उद्धघाटन की इतनी जल्दी थी कि कुछ लाइट को छोड़कर बाकी सभी लाइट बंद ही पड़ी थी की वो उद्धघाटन कर गए । श्री रामचन्द्र डोई ने बताया कि भाजपा पार्टी से उनका जुड़ाव 30 वर्षो से रहा है, और वो पार्टी के तमाम बड़े नेताओं के साथ कार्य कर चुके है मगर उन्होंने ऐसा नेता आज तक नही देखा जिसे अपने अभिमान में महिलाओं के सम्मान की फिक्र तक नही रहती । खुद को संघ की पृष्ठभूमि से जुड़ा हुआ कार्यकर्ता बताते हुए रामचंद्र डोई कहते है कि निर्दलीय चुनाव जीतते के बाद से ही लगातार उनके पार्षद के प्रति नकारात्मक व्यवहार कर रहे है विधायक और उनके समर्थक ।

इस पूरे घटना के बाद क्षेत्रीय पार्षद और उनके समर्थकों ने बिधायक के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया । क्षेत्र की जनता के बहुमत का अपमान का आरोप पार्षद और उनके समर्थकों ने लगाया । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर लगातार उनकी उपेक्षा होती रही तो वो अपने क्षेत्र की जनता के साथ विधायक के खिलाफ आंदोलन करेंगे ।

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news