17.3 C
Ratlām

रतलाम : आरक्षक रतन कोहले बर्ख़ास्त, अनुशासनहीनता पर एसपी ने की कार्रवाई

सरवन थाने के एक व्यक्ति से रुपये माँगने की बात को ले कर हुआ था निलंबन, जिसके खिलाफ आरक्षक रतन (बाबा) ने विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप में कर दिया यह मैसेज की हो गया बर्ख़ास्त

रतलाम : आरक्षक रतन कोहले बर्ख़ास्त, अनुशासनहीनता पर एसपी ने की कार्रवाई
बर्ख़ास्त आरक्षक रतन कोहले

रतलाम/इंडियामिक्स : रतलाम जिले के सरवन पुलिस थाना क्षेत्र में भवन निर्माण सामग्री विक्रेता से रुपयों की अवैध मांग करने पर कुछ दिनों पूर्व सरवन थाने पर पदस्थ आरक्षक रतन कोहले उर्फ बाबा को निलंबित किया था। एसपी गौरव तिवारी के आदेश पर 20 जुलाई को आरक्षक कोहले के खिलाफ निलंबन कि कार्रवाई की गई थी।

वन्देमातरम न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार निलंबन के इस आदेश के खिलाफ बर्खास्त आरक्षक कोहले ने विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप (सोशल मीडिया) पर जिला प्रभारी मंत्री ओ.पी.एस. भदौरिया के समक्ष आत्मदाह की चेतावनी दी थी। जिस पर जांच के उपरांत पुलिस कप्तान गौरव तिवारी ने आरक्षक रतन कोहले के इस कृत्य को गंभीर कदाचरण की श्रेणी में पाते हुए उसे तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त करने के आदेश जारी किए। एसपी गौरव तिवारी ने यह भी बताया की अनुसाशनहीनता कि जांच उपरांत दोषी पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है। निलंबित आरक्षक कोहले को तत्काल प्रभाव से शुक्रवार दोपहर को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news