मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में हमीदिया में वार्ड बॉय श्री संजय यादव को लगाया गया प्रदेश का पहला वैक्सीन, दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत
रतलाम / इंडियामिक्स न्यूज़ आख़िरकार लंबे इंतज़ार के बाद कोरोना संकट से लड़ने को तैयार आत्मनिर्भर भारत की स्वदेशी वैक्सीन का शुभारंभ आज से हुआ। यह दुनिया का पहला सबसे बड़ा वेक्सिनेशन कार्यक्रम कहलाया। रतलाम रेंज के अंतर्गत रतलाम,मन्दसौर, नीमच तीनो जिलों में इसकी शुरुआत जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की उपस्थिति में हुई। वहीं प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में प्रदेश का पहला वैक्सीन भोपाल के हमीदिया में वार्ड बॉय श्री संजय यादव को लगाया गया।
रतलाम के मेडिकल कॉलेज से शुरूआत होने वाले अभियान में पहला टिका रवि चौहान को लगना था मगर उनके पास समय पर सूचना नहीं मिलने से यह पहला टिका मेडिकल कॉलेज की महिला सफाईकर्मी श्री सुमित्रा का चयन कर लगाया गया जबकि दूसरा टीका स्वयं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे ने लगवाया। शुरुआती दौर में जिले के 8437 फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन लगाया जाएगा। इनके लिए रतलाम में कोवीशिल्ड वैक्सीन के 10310 डोज भी आ चुके हैं। अभियान के दौरान शहर विधायक चेतन्य काश्यप, ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, जिला पंचायत प्रधान परमेश मईड़ा, पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी, कलेक्टर गोपालचंद्र डाड, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी सहित अन्य आला अधिकारी उपस्थित थे।
इस तरह लगेगी वैक्सीन
- रतलाम में दो केंद्रों पर होगा टीकाकरण।
- एक केंद्र पर 100 लोगों को लगेगा टीका।
- पहले टीका लगने के 28 दिन बाद दूसरा डोज लगेगा।
- पहला सदस्य टीका लगवाने वाले की स्क्रीनिंग कर हैंडवाश कराएगा।
- दूसरा सदस्य हितग्राही का आईडी चेक कर पोर्टल से मिलान करेगा।
- तीसरा सदस्य हितग्राही का टीकाकरण करेगा।
- चौथा सदस्य हितग्राही को प्रतीक्षा कक्ष में बैठाएगा और 30 मिनट तक मॉनिटरिंग करेगा।
- पांचवा सदस्य हितग्राही के जाने के समय को नोट करेगा।
- सप्ताह में 4 दिन टीकाकरण किया जाएगा।
- रविवार, मंगलवार तथा शुक्रवार को टीकाकरण नहीं होगा।
- गर्भवती महिला व 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति को नहीं लगेगा टीका।
- अतिसंवेदनशील प्रकृति के व्यक्तियों का भी नहीं होगा टीकाकरण।