INDIAMIX
Voice of Democracy

रतलाम : सब्जी व फल विक्रेताओ के पंजीयन में शुरू दिन हुई फ़ज़ीयत, भीड़ के बीच बटे पंजीयन

प्रशासन ने अनलॉक करने के साथ ही कुछ आवश्यक शर्ते भी रखी हैं, सब्जी व फल बेचने वालों ने नियम पालन करने के लिए आज नियम जमकर तोड़ा

रतलाम : सब्जी व फल विक्रेताओ के पंजीयन में शुरू दिन हुई फ़ज़ीयत, भीड़ के बीच बटे पंजीयन

रतलाम/इंडियामिक्स : शहर में कल से खुलने वाला बाज़ार कुछ नियमो व निर्देशो के साथ खुलने वाला है। इसी क्रम में सब्जी व फल विक्रेताओ को अनुमति तो दी गयी है मगर कुछ शर्तों के साथ। इसमे एक शर्त उनके पंजीयन की है। बिना पंजीयन के वे सब्जी व फल नहीं बेच पाएँगे अगर ऐसा करते पाये गए तो कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। इसी से बचने के लिये सब्जी व फल विक्रेता पंजीयन कराने पहुँच गये। शहर में कुल 5 स्थानों पर पंजीयन की व्यवस्था रखी गयी। जिनमे से एक अमृत सागर तालाब उद्यान पर पंजीयन की सुविधा दी गयी।

इस स्थान पर सुबह से लेकर शाम तक जमकर लोगो की भीड़ रही। सोशल डिस्टेंस तो ढूँढने से भी नहीं मिला तथा यहां कुछ लोग मास्क पहने थे, कुछ आधा मास्क पहने थे और कुछ बिना मास्क थे। बरहाल जनता है अपनी मन मर्जी की मालिक। शहर में इतनी बड़ी बंदिशें लगने के बाद व अपना नुकसान होने के बाद भी अगर ना समझे तो भगवान मालिक है।

देखे वीडियो:- देखने के लिये यहाँ 👉क्लिक कीजिये

इस भीड़ के लिए यहाँ पर विराजमान अफसर भी थे जो इस भीड़ पर नियंत्रण ना रख पाये। अगर सिस्टम से पंजीयन की व्यवस्था की जाती तो यह हाल ना होते। साथ ही थोड़ी सख्ति के साथ अगर वहाँ के कर्मचारी समझाईश देते तो भीड़ एक दूसरे के ऊपर ना टूट पड़ती। ख़ेर समझदारों को समझाने वाले हम कौन होते हैं। अफसर भी यही कहते है की शहर की जनता को समझना चाहिये। मगर अफसरों को कौन समझाए की इतने दिनों बन्द में लगी भूख एक दम पेट भरने को दौड़ती है। थोड़े गोले वगरह बना कर और समझदारी से एक प्लान बना कर पंजीयन करते तो शायद इससे बच जाते।

Leave A Reply

Your email address will not be published.