17.3 C
Ratlām

रतलाम : दोस्तो ने ही हत्या कर शव खदान में गाड़ा, दो नाबालिग गिरफ़्तार

रतलाम के आलोट में घटित हुआ सनसनीखेज़ हत्याकांड, बालक के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा कर ढूंढ़ रहे थे घर वाले, शंका पर पुलिस ने दो दोस्तों से पूछताछ में किया पर्दाफ़ाश

रतलाम : दोस्तो ने ही हत्या कर शव खदान में गाड़ा, दो नाबालिग गिरफ़्तार

रतलाम/इंडियामिक्स : रतलाम जिला मुख्यालय से 100 किलोमीटर दूर आलोट में एक बेहद चौकाने वाले हत्याकांड का खुलासा हुआ है। यहाँ दो नाबालिग ने अपने ही नाबालिग साथी की हत्या कर गढ्ढे में गाड़ दिया। पुलिस द्वारा दोनों दोस्तो को शंका होने पर उठाया व पूछताछ की तो उन्होंने वारदात को अंजाम देना कबुल किया। मामले में पुलिस द्वारा लाश निकाल कर पोस्टमार्टम करवा परिजन को सौंप दी

यह है पूरा मामला :-

रतलाम जिले के आलोट तहसील के ग्राम दयालपुरा के निवासी गोपाल सिंह सोंधिया ने पुलिस में रिपोर्ट लिखाई थी कि उनका 15 साल का बेटा बीती रात आठ बजे से घर से कही चला गया। घर से जाने के पहले उसके पास मोबाइल पर एक कॉल आया था। मामले का पता लगते ही पुलिस सक्रिय हुई। पुलिस ने गायब बच्चे की खोज शुरू की। पता चला कि गायब बच्चा गांव के ही अपने दो दोस्तों के साथ रात में देखा गया था। पुलिस ने दोनों दोस्तों को पूछताछ के लिए पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने पुलिस के सामने कबूला की उन्होंने अपने दोस्त को गला घोंटकर मार डाला और लाश को रीछा महिदपुर रोड के बीच एक खदान के गड्ढे में दबा दिया। इस जानकारी के बाद पुलिस दोनों नाबालिग आरोपियों को साथ लेकर खदान पहुंची और लाश को गड्ढे से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए आलोट चिकित्सालय पहुंचाया। पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजनों को सौप दी गई। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी और मृतक नाबालिग है। और तीनों दोस्त है।

रतलाम : दोस्तो ने ही हत्या कर शव खदान में गाड़ा, दो नाबालिग गिरफ़्तार

इसलिये की हत्या :-

आरोपी दोनों नाबालिग बालक धूमपान करते थे और कुछ लड़कियों से दोस्ती थी। और मृतक इस बात की शिकायत आरोपियों के घर पर उनके परिजनों से कर देता था। वह इन सब आदतों से दूर रहता था। इससे दोनों आरोपी परेशान थे। उन दोनों ने अपनी परेशानी को दूर करने के लिए अपने दोस्त की हत्या कर दी। इसके लिए उन्होंने उसे रात करीब आठ बजे फोन करके बुलाया फिर घूमकर आने का बोलकर मोटर साइकल पर बिठाकर रीछा महिदपुर रोड की ओर ले जाकर खदान के पास उसकी गला घोंटकर हत्या कर लाश को खदान के ही एक गड्ढे में दबा दिया। आलोट पुलिस ने दोनों नाबालिग आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news