30.9 C
Ratlām

रतलाम : तीन युवक समाये काल के ग्रास में, 2 की मौत एक गम्भीर

जावरा के पिपलौदा से आ रहे थे, दो गाड़ियों पर सवार थे 5 दोस्त, हादसे में एक की मौके पर मौत वहीं दो को किया था रेफर, एक का पैर कटा, पीछे आ रहा दोस्त फटा सर देख आया सदमे में

रतलाम : तीन युवक समाये काल के ग्रास में, 2 की मौत एक गम्भीर

रतलाम IMN, शहर सहित जिलेभर में हादसों के थमने का कोई नाम नहीं है। बुधवार रात 9 बजे के लगभग शहर के तीन युवा दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गये। जावरा से पिपलौदा आ रहे युवक बाराखेड़ा खदान के पास हादसे का शिकार हो गए।

पिपलौदा थाना प्रभारी दीपक कुमार मंडलोई ने बताया की दो बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे का स्पष्ट कारण अभी नहीं पता है मगर हादसे में बाइक सवार रतलाम के दिलप्रीतसिंह पिता जगपाल सलूजा उर्फ़ गोलू सरदार निवासी न्यू रोड़ की मौके पर मौत हो गयी।

दो अन्य साथी पप्पू पिता प्रेमसिंह निवासी कल्याण नगर और सौरभ पिता अनिल कोठारी निवासी लक्कड़पिठा गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जावरा अस्पताल भेजा गया जहाँ से दोनों को इंदौर रेफर किया गया। इनमें सौरभ के सिर पर गम्भीर चौट आयी जबकि पप्पू का दायां पैर कट गया। आज सुबह इंदौर में इलाज के दौरान गम्भीर घायल सौरभ पिता अनिल की भी मौत हो गयी।

रतलाम : तीन युवक समाये काल के ग्रास में, 2 की मौत एक गम्भीर
अस्पताल में जमा साथी

पीछे आ रहा दोस्त हुआ बदहवास :-

हादसे का शिकार हुए तीन दोस्तो की जानकारी मिलने पर उन्ही के साथ पीछे आ रहे दोस्त कार्तिक ने जब गम्भीर हालत में अपने दोस्तों को देखा तो वह सदमे में आ गया। जिसे रतलाम जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। रात में जिला अस्पताल में युवको के दुर्घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ो युवक व परिजन जिला अस्पताल पहुँचे। हादसे में मृतक गोलू सरदार व उसके साथी मित्र हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भी थे। हादसे के कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाये है। बरहाल लगातार हादसे बढ़ते जा रहे है, यह कब थमने का नाम लेंगे यह नहीं कहा जा सकता।

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news