INDIAMIX
Voice of Democracy

रतलाम : गुर्जर समाज युवा इकाई का अनूठा “होली प्रणाम” समारोह

कोरोना के चलते होली मिलन समारोह के स्थान पर “होली प्रणाम” समारोह आयोजित किया, सोशल डिस्टेनसिंग के साथ लगाया गुलाल का तिलक व दी शुभकामनाएं

रतलाम : गुर्जर समाज युवा इकाई का अनूठा "होली प्रणाम" समारोह

रतलाम IMN, श्री गुर्जर समाज युवा इकाई द्वारा स्थानीय हरमाला रोड पर होली मिलन समारोह के स्थान पर होली प्रणाम समारोह आयोजित किया गया पूर्व में श्री गुर्जर समाज युवा इकाई द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया था किंतु कोरोना का प्रकोप बढ़ने के कारण एवं शासन के निर्देशों को देखते हुए होली मिलन समारोह को स्थगित कर उसके स्थान पर होली प्रणाम समारोह आयोजित किया गया।

उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा हाथों में गुलाल लेकर स्वयं द्वारा अपने आपको मस्तिष्क पर टीका लगाया गया एवं सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए दूर से ही एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं देते हुए प्रणाम किया गया, साथ ही युवा इकाई द्वारा होली पर निकाले जाने वाली समाज की गैर भी स्थगित कर दी गई है एवं समाज जनों से अपने अपने घरों में रहकर प्राकृतिक एवं सुखी होली मनाने का आह्वान किया गया है

उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से गुर्जर समाज युवा इकाई अध्यक्ष मुरलीधर गुर्जर, भरत गुर्जर, जयदीप गुर्जर, बाबूलाल गुर्जर, कुणाल सिंह, भेरू सिंह बापू, कविंद्र जोशी एवं सीमित संख्या में युवा इकाई सदस्यगण मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.