21 C
Ratlām

रतलाम : सैलाना नगर में श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान समितियों का सम्मेलन आयोजित किया

सैलाना नगर में भी अभियान चला नगर की रचना दो बस्ती के रुप मे बनाकर छोटी-छोटी लगभग 15 समितियों के माध्यम से समर्पण एकत्रित किया गया

रतलाम : सैलाना नगर में श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान समितियों का सम्मेलन आयोजित किया

रतलाम / सैलाना IMN : अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्मित श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट द्वारा निधि समर्पण महाअभियान का आयोजन किया गया।इस अभियान के चलते लगभग 1 माह से सम्पूर्ण भारतवर्ष में अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिये समर्पण एकत्रित किया गया।

इसी के चलते सैलाना नगर में भी अभियान चला नगर की रचना दो बस्ती के रुप मे बनाकर छोटी-छोटी लगभग 15 समितियों के माध्यम से समर्पण एकत्रित किया गया नगर की इन सभी समितियों का सम्मेलन कल सरस्वती शिशु मंदिर सैलाना में संपन्न हुआ इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रतलाम विभाग प्रचारक श्री जुवानसिंह जी ,व जनजाति क्षेत्र के अभियान प्रमुख श्री वीरेंद्र जी चौहान(नानू जी) की गरिमामय उपस्थिति रही।

समिति के सभी सदस्यों द्वारा अभियान के समय मिले अनुभव को सभी के साथ साझा किया व अनुभव कथन के पश्चात नानू जी का बौद्धिक हुआ। समिति के समस्त सदस्यों के भोजन के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ।।

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news