INDIAMIX
Voice of Democracy

सीहोर : फारम में है मामा, Collector और SP की मंच पर ही लगा दी क्लास

नर्मदा जयंती समारोह में सम्मिलित होने पहुंचे थे शिवराज, कलेक्टर से कहा गड़बड़ नहीं हो जाये नहीं तो में ठीक कर दूँगा

सीहोर : फारम में है मामा, Collector और SP की मंच पर ही लगा दी क्लास

सीहोर IMN, प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान अलग ही अंदाज़ में दिख रहे है। अपने एक भाषण में उन्होने कहा था की “सुन लेना रे मामा फारम में है” ठीक उसी फारम वाले अंदाज़ में अब वह अपने हर कार्यक्रम में नज़र आने लगे है। मामा का यह फारम आज भी देखने को मिला जब उन्होंने सीहोर कलेक्टर और एसपी को मंच पर बुला कर सभी के सामने निर्देश दे कर क्लास ले ली । दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को बुधनी में नर्मदा जयंती समारोह में सम्मिलित होने पहुंचे थे। यहाँ माँ नर्मदा की पूजा अर्चना करने के बाद उन्होंने बुधनी के लिए कई घोषणाएं भी की।

कलेक्टर को बुला कर दी चेतावनी:-

मंच पर कलेक्टर अजय गुप्ता को तलब कर के मुख्यमंत्री ने सीवरेज कार्य ठीक से करवाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा ठेकेदार गुजरात का हो या मध्यप्रदेश का रोड़ जैसी की तैसी करवाना। माता नर्मदा में मलजल नहीं जाए। उन्होंने कलेक्टर से पूछा कि ट्रीटमेंट प्लांट में कितना पैसा स्वीकृत है? जिस पर कलेक्टर ने 44 करोड़ होना बताया। इस पर सीएम ने कहा कि देखो ठीक से काम करना “पैसा बहुत भेजता हूँ मै, गड़बड़ नहीं हो जाये नहीं तो में ठीक कर दूँगा”

एसपी को भी बुलाया मंच पर:-

कलेक्टर के बाद सीएम ने पूछा कि पुलिस वाले कहाँ है? इतने में एसपी एसएस चौहान ने हाथ उठाया और कहा कि मौजूद है। तब सीएम ने कहा की “गुंडों को सही कर देना बिल्कुल,जनता को सताने वाले कोई माफिया बच ना पाये, आजकल सभी जगह अभियान चल रहा है।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.