INDIAMIX
Voice of Democracy

रतलाम : ग्राम इटावामाताजी में विधायक रतलाम ग्रामीण द्वारा विधायक निधि से स्वीकृत कार्य का भूमि पूजन किया

उक्त कार्य स्वीकृत होने से ग्रामीणों मे हर्ष व्याप्त है । सरपंच ग्राम पंचायत, इटावामाताजी श्रीमती नन्दीबाई द्वारा उक्त स्वीकृत कार्य के भूमिपूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया

रतलाम : ग्राम इटावामाताजी में विधायक रतलाम ग्रामीण द्वारा विधायक निधि से स्वीकृत कार्य का भूमि पूजन किया

रतलाम IMN : ग्राम इटावामाताजी मे समशान घाट तक जानें वाली कच्ची सड़क बहुत खराब स्थिति में थी। विशेष कर बारिश के मौसम में ग्रामीणों को अंतिम संस्कार के लिए जानें-आने मे बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था । सरपंच एवं ग्रामीणों द्वारा क्षेत्रिय विधायक रतलाम ग्रामीण दिलीप कुमार मकवाना को उक्त समस्या के समाधान हेतु मांग की ग्राम इटावामाताजी मेन रोड़ से समशान घाट तक यदि सी0सी0 रोड़ का निर्माण हो जाए तो ग्रामीणों को सुविधा प्राप्त होगी ।

सरपंच ग्राम पंचायत, इटावामाताजी एवं ग्रामीणों की मांग को स्वीकार करते हुए विधायक दिलीप कुमार मकवाना रतलाम ग्रामीण ने अपनी विधायक निधि से ग्राम इटावामाताजी मेन रोड से समशान घाट तक सी0सी0 रोड निर्माण हेतु राशि रू0 05.00 लाख की स्वीकृति प्रदान की ।

उक्त कार्य स्वीकृत होने से ग्रामीणों मे हर्ष व्याप्त है । सरपंच ग्राम पंचायत, इटावामाताजी श्रीमती नन्दीबाई द्वारा उक्त स्वीकृत कार्य के भूमिपूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया । आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजेन्द्रसिंह लुनेरा, जिलाध्यक्ष, भारतीय जनतापार्टी रतलाम, अध्यक्षता रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप कुमार मकवाना एवं विशेष अतिथि के रूप मे श्री ईश्वरलाल पाटीदार, पूर्व रज्य कृषि आयोग अध्यक्ष एवं धराड़ मण्डल अध्यक्ष, श्री आनन्दीलाल राठौड़, श्री धर्मेन्द्र पाटीदार, ग्राम कालूखेडी उपस्थित रहे ।
ग्राम इटावामाताजी की सरपंच श्रीमती नन्दीबाई पूर्व सरपंच दशरथ ग्राम इटावामाताजी के नागरिक अर्जुन, विक्रमसिंह, भगवानसिंह, मांगूसिंह, अजय, अशोक, रवि, बालकृष्ण, ललीत, प्रहलाद भूत, हरिकिशन पटेल, भगीरथ, प्रदीप चेनसिंह, किशोरसिंह, गुलाबसिंह आदि ग्रामीणों द्वारा विधायक रतलाम ग्रामीण को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.