रोज के आ रहे सैम्पलों में हुई बढ़ोतरी, 10 की जगह अब रोज 20 तक आ रहे सेम्पल पॉज़िटिव, जिले में कोरोना पैर पसार रहा है ।
रतलाम / इंडियामिक्स न्यूज़. जिले में लगातार कोरोना ग्राफ बढ़ते जा रहा है। जहाँ अमूमन रोज पाँच से दस के बीच पॉज़िटिव सँख्या आने का सिलसिला चल रहा था वो अब पन्द्रह से बीस के बीच पहुँच चुका है। अब लगातार 3-4 दिनों से रोज का पन्द्रह से बीस के मध्य पॉज़िटिव का आँकड़ा आना शुरू हो चुका है जो कि जिले के लिए चिन्ता की बात है।
आज दिनाँक में PRO से प्राप्त जानकारी में जिले में कुल 15 सेम्पल की रिपोर्ट पॉज़िटिव प्राप्त हुई है। जिनमे रतलाम के साईं नगर से 23 वर्षीय युवती तथा 54 वर्षीय महिला के सैंपल पॉजिटिव इसक अलावा रतलाम के बीचलावास 39 वर्षीय महिला, राजीव नगर का 29 वर्षीय पुरुष, पैलेस रोड की 14 वर्षीय बालिका, 22 वर्षीय व 19 वर्षीय युवती तथा 45 वर्ष की महिला, जावरा का 44 वर्षीय पुरुष, आलोट के कायस्थ मोहल्ले का 29 वर्षीय पुरुष, 7 वर्षीय बालिका, 50 वर्षीय महिला, 65 वर्षीय पुरुष एवं ताल के 58 वर्षीय पुरुष तथा 57 वर्षीय महिला शामिल है।
उक्त पॉजिटिव सैंपल मैं 12 सैंपल कांटेक्ट ट्रेसिंग से एवं 3 फीवर क्लिनिक से मिले है।
इस प्रकार अब तक जिले में कुल 87 एक्टिव मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती गए वहीं अब तक कुल 229 मरीज़ स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज कर दिये गए है। जिले का अब तक पॉज़िटिव मरीज़ों का कुल आंकड़ा 323 तक जा पहुँचा है जो लगातार बढ़ता जा रहा है।